spot_img
Thursday, February 6, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Smartphones: Moto से Realme तक इस हफ्ते लॉन्च होंगे ये शानदार स्मार्टफोन, यहां जानें डिटेल

जैसे ही सितंबर महीने की शुरुआत हुई है तभी से शुरुआत से ही स्मार्टफोन मार्केट में एक से बढ़कर एक शानदार फोन लॉन्च किए जा रहे हैं। इनमें मोटोरोला, रियलमी, आईकू के साथ-साथ वीवो और लावा भी भारतीय बाजार में अपने स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यहां तक कि भारत का पहला 200MP कैमरे वाला फोन भी इसी हफ्ते लॉन्च होने वाला है। साथ ही स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने वाला है। इतना ही नहीं बल्कि दुनिया का पहला फोन iQOO Z6 Lite 5G भी कतार में है। ऐसे में अगर आप भी किसी अच्छे फोन को खरीदने की तलाश में हैं तो इस रिपोर्ट से आपको फायदा हो सकता है। देखते हैं पूरी लिस्ट…

Motorola Edge Ultra 30

मोटोरोला के इस फोन में भारत का पहला 200MP कैमरा सेटअप भी मिलने वाला है। साथ ही फोन में Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर और 60 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरे के साथ पेश किया जा सकता है। मोटोरोला के इस फोन में 6.73 इंच की फुल एचडी प्लस  pOLED डिस्प्ले मिलेगी, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ आएगी। फोन में 8 जीबी की LPDDR5 रैम और 256 जीबी तक की UFS 3.1 स्टोरेज मिल सकती है। साथ ही 4,610mAh की बैटरी और 125W TurboPower फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। 

Realme Narzo 50i Prime

रियलमी का ये फोन 13 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। फोन में ऑक्टाकोर Unisoc प्रोसेसर के साथ 64 जीबी तक की स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। साथ ही फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन की डिस्प्ले  6.5 इंच की फुल एचडी प्लस और  5,000mAh बैटरी का सपोर्ट मिलेगा। 

iQOO Z6 Lite 5G

बात करें iQOO के बजट स्मार्टफोन की तो iQOO Z6 Lite 5G को 14 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। फोन को क्वालकॉम के सबसे लेटेस्ट प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 के साथ पेश किया जाएगा। इस तरह के प्रोसेसर के साथ आने वाला ये दुनिया का पहला फोन भी होगा।फोन को 15 हजार से कम कीमत में पेश किया जा सकता है, साथ ही फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले के साथ 5000mAh का सपोर्ट भी दिया जाएगा। 

Vivo V25 5G

बैक पैनल पर कलर चेंजिंग ग्लास के साथ आने वाले Vivo V25 5G को 15 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। Vivo V25 5G में 64 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और मीडियाटेक Dimensity 900 प्रोसेसर भी मिलेगा। वर्चुअल रैम मिलेगा जिसकी मदद से रैम को 8 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। 4500mAh की बैटरी बैकअप के साथ 44W की चार्जिंग भी होगी। 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts