- विज्ञापन -
Home Tech Smartwatch Tips: खरीदने जा रहे हैं स्मार्टवॉच तो इन बातों का रखें...

Smartwatch Tips: खरीदने जा रहे हैं स्मार्टवॉच तो इन बातों का रखें ध्यान, वरना लेने के देने ना पड़ जाए

Smartwatch

Smartwatch Tips: आजकल स्मार्टवॉच का जमाना है तो हर कोई चाहता है कि उनके पास भी स्मार्टवॉच हो। वैसे तो मार्केट में काफी सारे ऑप्शन मिल जाते हैं लेकिन बात अगर बजट स्मार्टवॉचेज को खरीदते समय आपको कई बातों का ख्याल रखना होता है। जबकि अगर आप इन बातों का ध्यान नहीं रखेंगे तो बाद में पछताना पड़ सकता है। ऐसे में हम आपको कुछ बातें बता रहे हैं जो बजट स्मार्टवॉच खरीदते वक्त ध्यान रखनी चाहिए।

बजट स्मार्टवॉच खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान

सबसे पहले ध्यान देना है कि वॉच एक अच्छे ब्रांड की हो, वॉच में काम आने वाले फीचर्स हों। वॉच को खराब होने पर आसानी से रिपेयर किया जा सके। कई भारतीय ब्रांड देश में स्मार्टवॉच बेचते हैं और उनमें से ज्यादातर चीन से इंपोर्ट होती हैं।

- विज्ञापन -

अगर आप स्मार्टवॉच खरीद रहे हैं तो हेल्थ सेंट्रिक फीचर्स वाली वॉच पर ध्यान देना जरूरी है। इसमें कम से कम एक बेसिक हार्ट रेट सेंसर, SpO2 सेंसर और पेडोमीटर मिलना चाहिए। साथ ही रीयल-टाइम हार्ट रेट सेंसर,ब्लड ऑक्सीजन सेचुरेशन और स्टेप काउंट का भी सपोर्ट मिलता हो।

वैसे आज के समय में GPS वाली स्मार्टवॉच काफी आम हो गई हैं। अगर आप जॉगिंग करते हैं या दौड़ते हैं तो GPS सेंसर वाली स्मार्टवॉच बेस्ट साबित हो सकती है क्योंकि ये आपके मूवमेंट से जुड़े वर्कआउट को सटीक रूप से ट्रैक कर सकती है। बात करें कीमत की तो 3 हजार रुपये से ज्यादा की लागत वाली ज्यादातर स्मार्टवॉच GPS सेंसर से लैस होती हैं हालांकि GPS ज्यादा बैटरी खपत करता है। इसलिए आपको स्मार्टवॉच लेने से पहले इसकी बैटरी पावर भी चेक कर लेनी चाहिए।

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version