spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Snow Pods Earbuds: इन ईयरबड्स के साउंड और डिजाइन के बराबर नहीं कोई दूसरा, कीमत भी है बेहद कम

Snow Pods Earbuds: क्या आप नए ईयरबड्स खरीदने का प्लान कर रहे हैं? अगर आपका जवाब हां है, तो जाहिर की बात है कि आप बेहतर साउंड क्वालिटी वाले ईयरबड्स ही खरीदना चाहेंगे। ऐसे में
ये समय आपके लिए सही साबित हो सकता है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि जाने-माने गैजेट एक्सेसरी एवं कन्ज़्यूमर इलेक्ट्रोनिक्स ब्राण्ड Just Corseca ने हाल ही में अपने नए डिज़ाइन वाले TWS ईयबड्स ‘Snow Pods’ को पेश किया है। कंपनी ने ईयरबड्स को प्रीमियम मटीरियल से तैयार किया है। इसमें आपको शानदार साउण्ड एक्सपीरियंस मिलने वाला है तो अब स्टाइल के साथ म्यूजिक का लुत्फ़ उठाने के लिए तैयार रहिए।

Snow Pods की खासियत

अगर हम आपको Just Corseca के ‘Snow Pods’ ईयरबड्स की खासियत बताएं तो ये JL6983D2 Advance Bluetooth V5.3 चिप के साथ आते हैं, जो आपको भरोसेमंद कनेक्टिविटी देते हैं। इसमें मिलने वाली इंटेलीजेंट चिप के कारण चार्जिंग केस का फ्लिप खोलते ही ये बड्स ऑटोमेटिकली कनेक्ट हो जाते है। वहीं अगर डिजाइन पर ध्यान दें तो इन ईयरबड्स को अर्गोनोमिकली डिज़ाइन किया गया है।जो इस्तेमाल करने में आरामदायक होने के साथ-साथ शानदार ऑडियो परफोर्मेन्स भी देते हैं। आपको इन ईयरबड्स में एक टच पैनल मिलने वाला है जिसकी मदद से कॉल्स रिसीव कर सकते हैं, वॉल्युम बदल सकते हैं, म्युज़िक को अपने हिसाब से मैनेज कर सकते हैं।

स्नो पॉड्स की बैटरी लाईफ भी काफी बेहतरीन है। इसका हर एक ईयरबड 30mAh की बैटरी के साथ आता है जिसमें आपको 4 घंटे का प्लेबैक टाइम मिलता है। इसके अलावा बड्चास के र्जिंग केस में 200mAh की बैटरी दी गई है जिसे एक रिचार्ज कर 20 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है।

Snow Pods की कीमत

अब आखिर में बात कर लेते हैं Just Corseca – ‘Snow Pods’ TWS की कीमत की। इस डिवाइस को 2,999 रुपये की कीमत पर कंपनी की ऑफिशियल वेबसाईट corseca.in और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts