spot_img
Wednesday, February 5, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Solar Geyser: अब बिना बिजली और गैस के इस्तेमाल करें गीजर, मिनटों में सर्दी में गर्म हो जाएगा पानी, जानें डिटेल्स

Solar Geyser: ठंड के मौसम में लोग सर्दी से बचने के लिए अपने घरों में कई तरहों का उपाय करते हैं. ऐसे में सबसे बड़ी समस्या आती है ठंड़े पानी की. ज्यादातर लोग अपने घरों में गर्म पानी के लिए गीजर का इस्तेमाल करते हैं जिसे गैस या बिजली से चलाया जाता है. लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे गीजर के बारे में जिसे आप बिना एक रुपए खर्च किए इस्तेमाल कर सकते हैं यानी इसे आप बिना बिजली और गैस के भी यूज कर सकते हैं. दरअसल यह एक सोलर गीजर है जो सर्दीयों के मौसम में काफी डिमांड में रहता है.

Solar Geyser Solero Prime 200L

आपको बता दें कि हैवल्स का ये सोलर गीजर मार्केट में काफी प्रचलित है. इसे आप अपने घर की छत पर फिट कर सकते हैं. छत से यह गीजर सूर्य की रौशनी से ही पानी को गर्म कर देता है. इस सोलर गीजर की मदद से आप एक बार में करीब 200 लीटर तक पानी को गर्म कर सकते हैं. हालांकि बाजार में इसकी कीमत करीब 46,390 रुपए रखी गई है.

Supreme Solar 200L 

इसके साथ ही यह सोलर गीजर भी 200 लीटर की क्षमता के साथ बाजार में उपलब्ध है. इसकी कीमत मार्केट में करीब 24 हजार रुपए रखी गई है. इसके अलावा ये सोलर गीजर भी घर की छत पर ही इंस्टॉल किया जाता है.

Solar Geyser

कैसे करता है सोलर गीजर काम

दरअसल आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोलर गीजर में एक पानी की टंकी होती है जो घर में लगे वॉटर टैंक से कनैक्ट होती है. उसी से गीजर में पानी जमा हो जाता है. इसके साथ ही वहीं पर गीजर पर एक सोलर पैनल दिया हुआ है जो सूरज से रोशनी लेकर कॉइल को गर्म करता है. कॉइल गर्म होने से वह आपके पानी को मिनटों में गर्म करना शुरू कर देता है. इसके बाद गर्म पानी को आप अपने बॉथरूम में लगे टैप के जरिए इस्तेमाल कर सकते हैं.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts