spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Solar Power Bank: अब धूप से चार्ज होंगे स्मार्टफोन और लैपटॉप, ये है ‘जुगाड़ू’ डिवाइस का कमाल

Solar Power Bank: स्मार्टफोन और लैपटॉप आजकल हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गये हैं। आज कोई भी काम हो मोबाइल-लैपटॉप से हो जाते हैं। लेकिन इनको चार्ज करने के लिए बिजली की जरूरत पड़ती है। अब सवाल ये है कि अगर आप कहीं ऐसी जगह फंस जाए जहां बिजली नहीं है तो फोन और लैपटॉप की बैटरी खत्म हो जाती है और आप चार्ज कैसे कर पाएंगे तो जनाब अब ऐसी डिवाइस आ गई है जो धूप से फोन और लैपटॉप को कई बार चार्ज कर सकती है। जी हां ये है Solar Power Bank  जो आपके फोन और लैपटॉप को धूप से बिना बिजली के चार्ज कर सकता है।

Dexpole Solar Power Bank के स्पेसिफिकेशन

Dexpole नाम की एक कंपनी ने सोलर पावर बैंक के लिए किकस्टार्टर कैम्पेन की शुरुआत की है। इसमें आपको 65W USB-C चार्जिंग सपोर्ट मिलता है और ये एक सोलर बैटरी है, जो धूप से आपके डिवाइस को फुल चार्ज कर देगी। Dexpole Solar Power Bank में 24,000mAh की बैटरी मिलती है और तीन इनपुट मिलते हैं। खास बात ये है कि 24 परसेंट कनवर्जन रेट वाला फोल्डेबल डिवाइस है और इसके सोलर प्लेट की मदद से डिवाइस 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगा।

Dexpole Solar Power Bank के फीचर्स

Dexpole Solar Power Bank में चार सोलर पैनल मिलते हैं।

इसमें वॉल सॉकेट भी दिया गया है जिससे आप डिवाइस को करीब 2 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं।
डिवाइस में LED डिस्प्ले मिलता है जो चार्जिंग परसेंट को इंडिकेट करता रहता है।
ये पावर बैंक iPhone 14 Pro Max को चार बार या iPad Pro को दो बार चार्ज कर सकता है।
खास बात ये पानी में भी डिवाइस खराब नहीं होता है।

Dexpole Solar Power Bank की कीमत

किकस्टार्टर कैम्पैन के तहत Dexpole Solar Power Bank पर फिलहाल 41 परसेंट का डिस्काउंट दिया जा रहा है हालिंकि इसकी कीमत करीब 146 डॉलर यानि 11,871 रुपये है। साथ ही डिवाइस को खरीदने पर आपको एक साल की वॉरंटी मिल रही है और लाइफटाइम कस्टमर सपोर्ट भी मिलता है।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts