- विज्ञापन -
Home Tech Sony Earphone: गजब के ऑडियो क्वालिटी के साथ आ गए नए ईयरबड्स,...

Sony Earphone: गजब के ऑडियो क्वालिटी के साथ आ गए नए ईयरबड्स, कीमत मात्र इतनी, जानें क्या है खास

Sony Earphone
Image Credit- Sony

Sony Earphone: मार्केट में आजकल ईयरबड्स (Earbuds) की काफी डिमांड देखी जाती है. लेकिन हालही में सोनी (Sony) ने अपना एक बेहद सस्ता वॉयरलेस ईयरफोन लॉन्च कर दिया है. दरअसल कंपनी ने अपना Sony Float Run WI-OE610 को मार्केट में उतार दिया है. यह एक बजट फ्रेंडली ईयरफोन है जो आपके बेहतरीन ऑडियो क्वालिटी भी प्रदान करता है. इसके अलावा ये यूनिक ऑफ-ईयर डिजाइन के साथ आता है. इस डिजाइन के कारण ईयरफोन्स के स्पीकर्स आपको कानों में टच नहीं होंगे और इनका प्रेशर भी आपको महसूस नहीं होगा. वहीं इनका वजन भी काफी कम है.

Sony Earphone

- विज्ञापन -

आपको बता दें कि सोनी के इस नए ईयरफोन को IPX4 प्रूफ रेटिंग प्राप्त है जिसका मतलब है कि ये पानी और धूल से भी नहीं खराब होती है. इसके साथ ही WI-OE610 ईयरफोन वॉल्यूम कंट्रोल फीचर से लैस है. इसके साथ ही इसमें (SBS) सब-बैंड कोडिंग और AAC (एडवांस ऑडियो कोडिंग) ऑडियो फॉरमेट दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इस नए ईयरफोन में टाइप-सी पोर्ट और ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट दिया गया है.

Sony Float Run WI-OE610 Battery

अब इसके बैटरी बैकअप की बात करें तो कंपनी का दावा है कि ये बड्स 10 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ आते हैं. वहीं, इन्हें फुल चार्ज करने के लिए करीब 3 घंटों का समय भी लगता है. हालांकि इसे आप 10 मिनट की चार्जिंग पर करीब आधे घंटे तक आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा सोनी अपने इस नए ईयरफोन्स के साथ टाइप-सी केबल और एक पाउच भी लोगों को दे रही है.

इतनी है कीमत!

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Sony Float Run WI-OE610 को कंपनी ने 10990 रुपए कि कीमत में मार्केट में लॉन्च किया है. इसके साथ ही आप इसे इलेक्ट्रॉनिक रिटेलर्स, सोनी रिटेल शॉप (Sony Retail Shop) और ई-कॉमर्स साइट (E-Commerce) से आसानी से खरीद सकते हैं. ऐसे में अगर आप भी कोई ब्रांडेड वॉयरलेस हैडफोन खरीदना चाहते हैं तो सोनी का ये नया हैडफोन आपके लिए एक फायदे का सौदा साबित हो सकता है.

- विज्ञापन -
Exit mobile version