Sony Smart TV discount: गर्मियों की छुट्टियों से पहले स्मार्ट टीवी पर बंपर छूट आई है। यह टीवी हाई क्वालिटी और जबरदस्त कलर देते हैं। ई कॉमर्स साइट अमेजन पर इन पर बंपर छूट मिल रही है। आइए आपको डिटेल बताते हैं कि किस टीवी पर कितनी छूट मिल रही है।
जबरदस्त कलर और वीडियो क्वालिटी
जानकारी के अनुसार 32 से 65 इंच तक के Smart TV पर फ्लैट 60% की छूट मिल रही है। पहले बात Intex 32 inch HD Ready Smart Android 9.0 LED TV की। अमेजन पर यह टीवी 24,999 रुपये एमआरपी के साथ लिस्टेड है। लेकिन छूट के बाद यह महज 9,999 रुपये में मिल रहा है। इस टीवी में 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 32 इंच का एचडी रेडी डिस्प्ले मिलेगा। यह एंड्रॉयड 9.0 ओएस पर काम करता है। इसमें 12W के दो स्पीकर लगे हैं।
ये भी पढ़ें: 15000 रुपये से कम कीमत के यह फोन हैं बेस्ट, फीचर्स ने लोगों का बनाया दीवाना
ये भी पढ़ें: Moto G 64 या iQoo Z9 किस 5G फोन को खरीदने से बचेंगे हमारे पैसे? मिलेगी हाई क्वालिटी
कौड़ियों के भाव मिल रहे टीवी
इसी तरह iFFALCON 43 inches 4K Ultra HD Smart LED Google TV iFF43U62 (Black) अमेजन पर यह टीवी 49,999 रुपये एमआरपी के साथ लिस्टेड है लेकिन यह 60 फीसदी छूट के साथ मात्र 19,999 रुपये में मिल रहा है। Sony Bravia 65 inches XR Series 4K Ultra HD Smart OLED Google TV XR-65A95K (Black) अमेजन पर यह टीवी 4,79,900 रुपये एमआरपी के साथ लिस्टेड है लेकिन यह 58 फीसदी छूट के साथ मात्र 1,99,990 रुपये में मिल रहा है।
ये भी पढ़ें: 15000 रुपये से कम कीमत के यह फोन हैं बेस्ट, फीचर्स ने लोगों का बनाया दीवाना
ये भी पढ़ें: Moto G 64 या iQoo Z9 किस 5G फोन को खरीदने से बचेंगे हमारे पैसे? मिलेगी हाई क्वालिटी