spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

SOVA Virus : बैंकिंग मैलवेयर ने फिर से दी दस्तक, इस तरह बैंक अकाउंट कर रहा खाली

Sova Virus : अक्सर सलाह दी जाती है कि फोन पर किसी भी तरह का अनजान लिंक आए तो उस पर क्लिक ना करें। ऐसा करने से आप मुसीबत में पड़ सकते हैं। इसी बीच देश में नए मोबाइल बैंकिंग ‘ट्रोजन’ वायरस ‘सोवा’ ने एक बार फिर दस्तक दे दी है। ये वायरस एंड्रॉयड यूजर्स को निशाना बना रहा है। इस वायरस के जरिये आपके एंड्रॉयड फोन को कोई भी Encript कर सकता है। वायरस का इस्तेमाल फिरौती, धन उगाही जैसे कामों के लिए कर सकता है। परेशानी वाली बात ये है कि इसे अनइंस्टॉल करना भी मुश्किल है। 

एडवायजरी जारी

Central Cyber Security Agency ने इस वायरस को लेकर एडवायजरी जारी की है। CERT IN ने भारतीय साइबर स्पेस में इस वायरस का पता सबसे पहले जुलाई में लगाया था।तब से अब तक इसका पांचवां वर्जन अपग्रेड किया जा चुका है। ये लॉगइन के जरिये यूजर नेम और पासवर्ड हासिल करता है। इसके अलावा कुकीज में सेंध लगाकर और कई तरह के ऐप का झूठा जाल बुनकर यूजर्स की जानकारी हासिल कर लेता है।   भारत से पहले SOVA Virus अमेरिका, रूस और स्पेन में भी सक्रिय रहा है। 

 गुमराह करता है वायरस
एडवायजरी के मुताबिक, इस वायरस का नया वर्जन फर्जी एंड्रॉयड ऐप में छिपकर मोबाइल यूजर्स के खातों में सेंध लगाता है। इन एप पर क्रोम, अमेजन, एनएफटी जैसे लोकप्रिय ऐप का लोगो होता है जिससे उपभोक्ताओं को गुमराह किया जाता है। ये फर्जी ऐप मोबाइल में डाउनलोड होने के बाद ये वायरस उस मोबाइल के सभी ऐप की जानकारी सी2 (कमांड एंड कंट्रोल) सर्वर को भेजता है। जहां बैठे मास्टरमाइंड निशाना बनाए जाने वाले ऐप की लिस्ट तैयार करते हैं। 

ऐसे लगाता है सेंध
SOVA Virus डिवाइस के की स्ट्रोक्स, कुकीज, मल्टी फैक्टर ऑथेंटिकेशन (एमएफए) टोकन में सेंध लगा सकता है। इसके अलावा ये स्क्रीनशॉट ले सकता है और वेबकैम से वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। इतना ही नहीं ये वायरस 200 से ज्यादा पेमेंट ऐप की डुप्लीकेट कॉपी तैयार कर सकता है और यूजर्स के बैंक अकाउंट्स को खाली भी कर सकता है। 

इन बातों का रखे ध्यान
इस वायरस से बचने के लिए केंद्रीय एजेंसी ने यूजर्स को सिर्फ Official App Store से ही एप डाउनलोड करने की नसीहत दी है। साथ ही कोई भी ऐप डाउनलोड करने से पहले उसकी पूरी जानकारी और कितनी बार उसे डाउनलोड किया गया उस पर रिव्यू और कमेंट भी देखने को कहा गया है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts