- विज्ञापन -
Home Tech Samsung Galaxy M34 5G: इस फोन के लॉन्च से पहले सपोर्ट पेज...

Samsung Galaxy M34 5G: इस फोन के लॉन्च से पहले सपोर्ट पेज हुआ लाइव! जानें सारी डिटेल्स

Samsung Galaxy M34 5G

Samsung Galaxy M34 5G: सैमसंग गैलेक्सी एम34 5जी भारत में 7 जुलाई को लॉन्च होने जा रहा है। इस फोन की सभी मुख्य विशेषताएं पहले से ही उपलब्ध हैं। हाल ही में इस फोन को एक बेंचमार्क वेबसाइट, जीकबेंच पर देखा गया है। इस फोन में 6.4 इंच का डिस्प्ले होगा और यह एक एएमओलेड स्क्रीन होगी। यह फोन 120Hz की रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राथमिक कैमरा होगा। इसके अलावा, सैमसंग की वेबसाइट पर एक और फोन दिखाई दिया है। तो चलिए बताते हैं कि कौन सा स्मार्टफोन है जो कंपनी लॉन्च करने जा रही है।

- विज्ञापन -

इन दिनों सैमसंग गैलेक्सी एम34 5G फोन बहुत चर्चा में है। इसके साथ ही कंपनी ने एक और स्मार्टफोन का टीजर भी दिया है। इसे सैमसंग गैलेक्सी एफ34 5G कहा जा रहा है। इस फोन के लिए कंपनी ने एक सपोर्ट पेज भी शुरू कर दी है। अभी तक सैमसंग ने इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन इसका मॉडल नंबर SM-E346B/DS है। ये जानकारी कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। कहा जा रहा है कि सैमसंग ने अपने नए फोन Samsung Galaxy F34 5G को BIS सर्टिफिकेशन के लिए देखा है। इसके विशेषताएँ Samsung Galaxy A34 5G के समान हो सकती हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि यह Samsung Galaxy M34 5G का एक छोटा वर्जन हो सकता है। यह फोन AMOLED डिस्प्ले की जगह LCD स्क्रीन का इस्तेमाल कर सकता है।

 

यह भी पढ़ें :-सिर्फ 3000 में मिल रहा ऐप्पल वॉच का स्टॉक, ग्राहक खरीद रहे फिर भी खत्म नहीं हो रहा स्टॉक

 

 

Samsung Galaxy M34 5G की स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी एम34 5जी के स्पेक्स की बात करें तो इसमें 6 जीबी रैम मिल सकती है। फोन खरीदने पर आपको आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉइड 13 आधारित वन यूआई 5 देखने को मिलेगा। इसमें 6000 मिलीएम्प बैटरी है, जिसकी कंपनी ने पुष्टि की है। इसका मतलब है कि फोन को लगभग 2 दिन तक चार्ज करने की जरूरत नहीं होगी, जैसा कि कंपनी ने दावा किया है। इसके साथ ही, इसमें 25डब्ल्यू फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी हो सकता है। फोन में 120हर्ट्ज रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ें :- टेक से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version