Tafcop Portal 2024: देश में आमतौर पर लोग अपने नाम कर कई सिम कार्ड खरीद लेते हैं. सिम कार्ड खरीदने के लिए लोगों को अपना आधार कार्ड आईडी के रूप में देना होता है. लेकिन कई बार आपके ही आधार कार्ड पर कितने फर्जी सिम एक्टिव हैं इसके बार में अक्सर लोगों को जानकारी नहीं होती है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी तरीके के बारे में जिससे आप भी आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपके आईडी पर कितने सिम कार्ड एक्टिव हैं. दरअसल दूरसंचार विभाग (Broadcasting Department) के संचार साथी (https://sancharsaathi.gov.in) पोर्टल पर टेलीग्राम एनालिटिक्स फॉर फ्रॉड मैनेजमेंट एंड कंज्यूमर प्रोटेक्शन (TAFCOP) फीचर दिया गया है. यहीं से आप सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
कैसे चलेगा पता
आपको बता दें कि सबसे पहले आपको Tafcop पोर्टल पर जाकर लॉगइन करना होगा. इसके बाद एक बार जब आप TAFCOP Portal पर लॉगइन हो जाते हैं तो फिर एक्टिव सिम स्टेटस का पता लगाना काफी आसान हो जाता है.
- सबसे पहले आप TAFCOP Portal पर लॉगइन के बाद आपके नाम से अब तक कितने सिम कार्ड जारी हो चुके हैं. इसकी जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगी.
- अब आप यहां देख सकते हैं कि आपके नाम पर कितने सिम कार्ड खरीदे जा चुके हैं. और कितने कार्ड अभी भी एक्टिव हैं.
- यहां से आप फर्जी सिम कार्ड की रिपोर्ट भी कर सकते हैं. इसके लिए यहां पर‘This is not my number’ या फिर‘Not required’ के ऑप्शन पर जाना होगा.
- अगर आपका मोबाइल नंबर नहीं है, तो फिर‘Report’ बटन पर क्लिक कर रिक्वेस्ट को सबमिट करना पड़ेगा.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस पोर्टल पर सिम कार्ड बंद करने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता है. हालांकि सिम कार्ड को बंद करने की प्रक्रिया आमतौर पर कुछ दिनों का वक्त लगता है.