- विज्ञापन -
Home Tech Tap Heater: ठंड़ में नल से आएगा गर्म पानी, जानें क्या है...

Tap Heater: ठंड़ में नल से आएगा गर्म पानी, जानें क्या है इस नए डिवाइस कि खासियत, किचन के लिए है परफेक्ट

Tap Heater

Tap Heater: देश में कड़ाके की ठंड़ शुरू हो चुकी है. ऐसे में लोग अपने घरों में तरह-तरह के उपाय निकालते हैं जिससे उन्हें सर्दी से आराम मिल सके. वहीं कई लोग ठंड़े पानी से निजात पाने के लिए गीजर, रॉड जैसे डिवाइसों का भी इस्तेमाल करते हैं. लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे डिवाइस (Device) के बारे में जिसे लगाने के बाद आपके टैप से ही गर्म पानी आने लगेगा. वहीं इस डिवाइस कि कीमत भी काफी कम है और इसे आप आसानी से ऑनलाइन घर बैठे ही ऑर्डर कर सकते हैं.

Tap Heater

- विज्ञापन -

आपको बता दें कि दरअसल यह एक इंस्टेंट टैप हीटर है जिसे आप अपने किचन में गीजर के स्थान पर लगवा सकते हैं. इससे आपको नल खोलते ही सीधे गर्म पानी मिलेगा. इसे इस्तेमाल करना और इंस्टॉल करना भी बेहद आसान होता है. वहीं ई-कॉमर्स साइट अमेजन (Amazon) पर Instant Electric Water Heater Faucet कि कीमत 1479 रुपए रखी गई है.

कैसे करता है काम

अब आपको बताते है कि आखिर ये टैप हीटर काम कैसे करता है. दरअसल ये इंस्टैंट टैप हीटर नल के साथ पूरा सेट आता है इसीलिए आपको इसे नल के स्थान पर लगाना होगा. इसके बाद इस हीटर को सॉकेट में लगाना होगा. ध्यान रहे कि वैसे ये हीटर टू-पिन केबल के साथ आता है.

हालांकि आपको इसे पावर सॉकेट से ही कनेक्ट करना होगा क्योंकि यह 3000W रेटेड पावर के साथ आता है. एक बार इंस्टॉल होने के बाद आपको इसे ऑन करना है.

इसके बाद इसमें दिए गए लीवर को Hot की तरफ घूमाना है. इसके बाद आपके नल से गर्म पानी आना शुरू हो जाएगा. इसके साथ ही इसके टेम्परेचर को आप LED डिस्प्ले में देख भी सकते हैं. सर्दी में यह डिवाइस लोगों को काफी पसंद आती है और इसे कई लोगों द्वारा खरीदा भी गया है.

- विज्ञापन -
Exit mobile version