Tata Pay: देश में ऑनलाइन पेमेंट का इस्तेमाल काफी बढ़ चुका है. लोग अपने यूपीआई से ही अब ज्यादातर पेमेंट करते हैं. ऐसे में यूपीआई ऐप्स में गूगल पे (Google Pay) और पेटीएम ऐप काफी मशहूर माने जाते हैं. लेकिन अब जल्द ही टाटा की भी यूपीआई ऐप के साथ एंट्री होने वाली है. दरअसल जानकारी के अनुसार जल्द ही बाजार में टाटा पे ऐप आने वाला है जिसकी मदद से आप कोई भी ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे. इसके साथ ही आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने टाटा समूह के डिजिटल भुगतान ऐप टाटा पेमेंट्स को भुगतान एग्रीगेटर (PA) लाइसेंस भी प्रदान कर दिया है.
Tata Pay
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टाटा पे भुगतान लाइसेंस को सुरक्षित करने के लिए रेजरपे, कैशफ्री, गूगल पे समेत अन्य कंपनियों में शामिल हो गया है. अब टाटा अपनी सहायक संस्थाओं के अंदर सभी ऑनलाइन लेनदेन को मजबूत बना सकता है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टाटा पे के साथ निवेश प्लेटफॉर्म ग्रो को 1 जनवरी को पीए लाइसेंस प्राप्त हो गया है.
.@TataCompanies’s digital payments arm, Tata Payments, and @_groww-backed identity verification startup, #DigiO, have received payment aggregator (PA) licences from the Reserve Bank of India (@RBI).https://t.co/Ye3XTVOUVh
— Inc42 (@Inc42) January 3, 2024
मार्केट में उपलब्ध हैं ये पेमेंट App
आपको बता दें कि अभी देश में कई सारे पेमेंट ऐप मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी इस्तेमाल किया जाता है.
Google Pay: आपको बताएं कि Google Pay एक भारतीय डिजिटल भुगतान प्रणाली ऐप है जो देश में काफी प्रचलित यूपीआई या ई-कॉमर्स लेनदेन ऐप माना जाता है. यह सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाला भी ऐप माना जाता है. साथ ही Google Pay का प्रयोग लोग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह के पेमेंट करने के लिए करते हैं.
PhonePe: इसके बाद आता है PhonePe जो एक भारतीय डिजिटल भुगतान प्रणाली ऐप है. इस ऐप को ई-कॉमर्स साइट Flipkart द्वारा विकसित किया गया है. इतना ही नहीं ये ऐप देश में दूसरा सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला ऐप है. PhonePe का इस्तेमाल भी लोग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह के पेमेंट करने के लिए करते हैं.
Paytm: तीसरे स्थान पर आता है Paytm. यह भी एक भारतीय डिजिटल भुगतान प्रणाली ऐप है. इस ऐप का इस्तेमाल भी लोग ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए करते हैं. वहीं इसमें आपको वॉलेट में भी पैसे रखने की सुविधा मिल जाती है. लेकिन अब टाटा पे के आने से इन ऐप्स को सीधी टक्कर मिल सकती है.