TCL 4K Smart TV: टीसीएल (TCL) के स्मार्ट टीवी देश में काफी पसंद किए जाते हैं. इसी कड़ी में आपको बता दें कि कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किए अपने एक स्मार्ट टीवी की सेल शुरू कर दी है. दरअसल टीसीएल ने C755 QD-Mini LED सीरीज को अब अलग-अलग साइज में खरीद के लिए उपलब्ध कराया है. वहीं इसके डिस्प्ले में VA मिनी एलईडी तकनीक प्रदान कराई गई है. वहीं टीवी पर 4K UHD रेजॉल्यूशन में कंटेंट देखा जा सकता है. ये डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है.
TCL 4K Smart TV
आपको बता दें कि TCL C755 4K QD Mini LED TV को आप 98 इंच, 85 इंच, 75 इंच, 65 इंच, और 55 इंच जैसे साइज में खरीद सकते हैं. इस टीवी की खूबियों के बारे में बताएं तो इनमें 4K UHD रेजॉल्यूशन सपोर्ट के साथ QD Mini LED पैनल प्रदान कराया गया है. वहीं ये टीवी 4K अल्ट्रा हाई डेफिनिशन रेजॉल्यूशन में कंटेंट पेश करती है. वहीं इस स्मार्ट टीवी में कई प्रकार के एचडीआर फॉर्मेट भी देखने को मिल जाता है.
इस टीवी में Dolby Vision IQ, HLG, और HDR10+ जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं. ये टीवी AiPQ Processor 3.0 पर कार्य करता है. इस टीवी Google TV पर भी चलता है. वहीं कंपनी ने इसमें बिल्ट इन गूगल असिस्टेंट भी उपलब्ध कराया है. इसके अलावा स्मार्ट टीवी में आपको गेम मास्टर 2.0, मीराकास्ट, वीडियो चैट, और क्विक जैसी सेंटिंग्स भी मिलती है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.2, Wi-Fi 6 जैसी सुविधाएं दिए गए हैं.
इतनी है कीमत!
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टीसीएल के इस स्मार्ट टीवी के बेस मॉडल यानी 55 इंच को 74990 रुपए में खरीद सकते हैं. वहीं इसके टॉप मॉडल यानी 98 इंच वाले टीवी के लिए आपको करीब 4,09,990 रुपए खर्च करने पड़ेंगे. वहीं इन स्मार्ट टीवी को आप ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया (Amazon India) से आसानी से खरीद सकते हैं.