spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

TCL 505: 6 इंच से ज्यादा की डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल के कैमरा के साथ आया टीसीएल का नया फोन, जानें क्या है खास

TCL 505: टीसीएल (TCL) ने इस साल सीईएस 2024 (CES 2024) में अपने कई स्मार्टफोन्स (TCL Smartphones) को अनवील किया था. अब कंपनी ने TCL 505 फोन को अपनी बेवसाइट पर लिस्ट कर दिया है. इसके साथ ही इस फोन में आपको 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ 6.75 इंच की एक बड़ी डिस्प्ले भी देखने को मिल जाती है. वहीं कंपनी ने इसमें कई सारे बेहतरीन फीचर्स भी उपलब्ध कराए हैं.

TCL 505 Features

आपको बता दें कि TCL 505 में कंपनी ने 6.75 इंच की IPS LCD डिस्प्ले उपलब्ध कराई है. ये डिस्प्ले HD+ रेजोल्यूशन के साथ 90Hz का रिफ्रेश रेट देती है. वहीं इसके डिस्प्ले में NxtVision रिफ्लेक्शन-फ्री कोटिंग दी गई है जो ब्लू लाइट को फिल्टर करने में सक्षम है.

इतना ही नहीं ये स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा. पॉवर के लिए इस फोन में आपको 5,010mAh की दमदार बैटरी देखने को मिलेगी जो 10W के फॉस्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी.

अब इसके कैमरा सेटअप के बारे में बताएं तो TCL 505 में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 1/2.55-इंच का सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया जाएगा. सेल्फी के लिए इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद रहेगा.

कंपनी इस फोन को ओसियन ब्लू और स्पेस ग्रे जैसे रंगों में बाजार में उतार सकती है. इसके अलावा इस फोन में 4GB RAM के साथ 128GB इनबिल्ट स्टोरेज भी मुहैया कराई जाएगी. ये स्मार्टफोन मीडियाटेक हेलियो G35 चिपसेट प्रोसेसर से लैस होगा.

क्या होगी कीमत?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल टीसीएल ने अपने इस आगामी स्मार्टफोन की कीमतों के बारे में कोई आधिकारीक जानकारी साझा नहीं करी है. लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंपनी इसे करीब 20 हजार रुपए तक कि रेंज में मार्केट में उतार सकती है.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts