TCL TV: टीवी निर्माता कंपनी टीसीएल (TCL) ने हालही में अपने कुछ बेहतरीन स्मार्ट टीवी को मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके अलावा इन टीवी में आपको 65 इंच, 75 इंच और 85 इंच जैसे तीन साइज देखने को मिल जाएंगे. दरअसल कंपनी ने TCL FFalcon Thunderbird Crane 7 TV 2024 मॉडल को बाजार में उतार दिया है. FFalcon Thunderbird Crane 7 TV 2024 में 65,75 और 85 इंच की डिस्प्ले दी गई है जो कि 4K रेजॉल्यूशन और 144Hz की हाई रिफ्रेश रेट का सपोर्ट करती हैं.
TCL TV Features
कंपनी ने अपनी इस टीवी में हाई-क्वालिटी वीडियो प्लेबैक और गेमिंग का भी सपोर्ट दिया हुआ है. इसके अलावा इसमें आपको डॉल्बी विजन आईक्यू, एचडीआर10+, एचडीआर 10, एचएलजी, वीआरआर और एएलएम (ऑटो लो लेटेंसी मोड) जैसे जबरदस्त फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं. इतना ही नहीं ये टीवी 95.0% DCI-P3 कलर गेमुट को कवर करते हैं.
इसके अलावा ये स्मार्ट टीवी A73 क्वाड-कोर 1.4GHz प्रोसेसर पर कार्य करता है. साथ ही इसमें आपको 4GB RAM के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज भी देखने को मिल जाएगी. कनेक्टिविटी के लिए स्मार्ट टीवी में दो एचडीएमआई 2.0, दो एचडीएमआई 2.1, एक यूएसबी 3.0, एक यूएसबी 2.0 पोर्ट, ब्लूटूथ 5.2 और ड्यूल-बैंड वाई-फाई 6 जैसी सुविधाएं मिल जाएंगी.
साथ ही FFalcon स्मार्ट टीवी वीडियो कॉल और मल्टी-स्क्रीन इंटरैक्शन समेत कई एडवांस फीचर्स से लैस है. टीसीएल की ये नई स्मार्ट टीवी वॉयस कंट्रोल और वायरलेस स्क्रीन मिररिंग को भी सपोर्ट करता है.
क्या है कीमत?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि TCL FFalcon Thunderbird Crane 7 TV 2024 के 65-इंच मॉडल की कीमत कंपनी ने 4,999 युआन यानी करीब 57,671 रुपए, 75-इंच मॉडल की कीमत 6,499 युआन यानी लगभग 75,040 रुपए और 85-इंच मॉडल की कीमत 8,499 युआन यानी करीब 98,142 रुपए रखी है. वहीं इस स्मार्ट टीवी को आप JD.com की वेबसाइट से खरीद सकते हैं. हालांकि अभी ये स्मार्ट टीवी चीनी मार्केट में उतारी गई है.