Teclast t50 hd tablet: इन दिनों टैबलेट हर घर की जरूरत बनता जा रहा है। लोग पिक्चर देखने, क्रिकेट मैच देखने या पढ़ने के लिए इसका यूज कर रहे हैं। बाजार में नया teclast t50 hd tablet लॉन्च हुआ है। जिसमें लॉन्ग बैटरी लाइफ के साथ जबरदस्त फीचर्स मिलते हैं। आइए जानिए इसकी स्पेसिफिकेशन और कीमत
Teclast t50 hd tablet के स्पेसिफिकेशन
Teclast t50 hd में यूनिसोक T606 प्रोसेसर दिया गया है, जो इसे चलाने में स्मूथ एक्सपीरियंस देता है। टैबलेट में ऑक्टा-कोर यूनिसोक T606 चिपसेट है, जिससे यह हैंग नहीं होता। इसमें 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसमें 256GB स्टोरेज भी है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। T50 HD टैबलेट में 8000mAh की पॉलीमर लिथियम बैटरी है और इसमें 15 घंटे तक की लंबी बैटरी लाइफ मिलती है।
ये भी पढ़ें:boAt की नई स्मार्टवॉच, 1.83-inch का LCD डिस्प्ले और मिलेगी 550 Nits की ब्राइटनेस
ये भी पढ़ें: 50 % की छूट पर मिल रहे गेमिंग लैपटॉप, यहां जानें कहां और कैसे खरीदेंगे
Teclast t50 hd tablet कीमत
टैब में कुल 14GB रैम मिलती है और कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 15 घंटे तक की लंबी बैटरी लाइफ प्रदान करती है। इसकी कीमत 10 हजार रुपये से भी कम है। इसमें 1.8 गीगाहर्ट्ज की फ्रीक्वेंसी वाले दो ए75 हाई-परफॉर्मेंस कोर और छह एनर्जी एफिशियंट ए55 कोर हैं। T50 HD टैबलेट में 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 1920×1200 पिक्सेल रिजॉल्यूशन सपोर्ट करने वाली 11-इंच आईपीएस हाई-डेफिनिशन स्क्रीन है।
Teclast t50 hd टैबलेट में ये भी
400 निट्स की पीक ब्राइटनेस
T-कलर 3.0 स्क्रीन डिस्प्ले
T50 HD टैबलेट की मोटाई 7.8 एमएम है
इसका वजन 530 ग्राम है
6GB रैम के साथ 8GB वर्चुअल रैम
ये भी पढ़ें:boAt की नई स्मार्टवॉच, 1.83-inch का LCD डिस्प्ले और मिलेगी 550 Nits की ब्राइटनेस
ये भी पढ़ें: 50 % की छूट पर मिल रहे गेमिंग लैपटॉप, यहां जानें कहां और कैसे खरीदेंगे