- विज्ञापन -
Home Tech Tecno Camon 19 Pro 5G: इंडिया में लाॅन्च हुआ Tecno का 13GB...

Tecno Camon 19 Pro 5G: इंडिया में लाॅन्च हुआ Tecno का 13GB रैम वाला खूबसूरत स्मार्टफोन, जानें कीमत

- विज्ञापन -

Tecno Camon 19 Pro 5G स्मार्टफोन नाइट पोर्टेट मोड के साथ ही भारत में लॉन्च किया गया है। ये फोन Tecno Camon सीरीज का नया फोन बताया जा रहा है। इसमें इंडस्ट्री लीडिंग 64 मेगा पिक्सल का लेंस और साथ ही RGBW G+P लेंस का भी सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 2 मेगापिक्सल पोर्टेट लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस भी है। Tecno Camon का ये नया फोन Tecno CAMON 19 Pro 5G अभी हाल ही में लॉन्च किया गया है।

फोन की क्या होगी कीमत?

आपको बता दें कि कंपनी ने इस फोन की कीमत लगभग 21,999 रुपये बताई है। इस फोन को आप दो कलर ऑप्शन में भी खरीद सकते हो। ये दोनों ही कलर Eco Black और Cedar Green देखने में बेहद आकर्षक लग रहे है। Tecno Camon 19  सीरीज में कुल तीन वर्जन कंपनी ने उपलब्ध कराये है ,जिसमे Tecno Camon 19 Neo, Tecno Camon 19 और Tecno Camon 19 Pro 5G शामिल हैं। 

RGBW + (G+P) फीचर

कंपनी ने Tecno Camon 19 Pro का पिछलावर्जन इंडस्ट्री लीडिंग RGBW सेंसर के साथ पेश किया था तो वहीं,Tecno Camon 19 Pro 5G वर्जन ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ RGBW + (G+P) फीचर में मिल रहा था। इस फोन में मौजूद ओआईएस और हाइब्रिड इमेज स्टेबिलाइजेशन  अंधेरे और अस्थिर परिस्थितियों में भी तेज और स्थिर फोटोज लेने में सक्षम बनाता है। फोन कम रोशनी वाले इमेजिंग एक्सपीरिएंस में बेहतरीन बदलाव कर सकता है। 

CAMON 19 Pro 5G in Eco Black, the life companion which adds a touch of class to your life. #TECNO #CAMON19Pro5G #5G #EcoBlack pic.twitter.com/TggvwqPhGa

— tecnomobile (@tecnomobile) August 14, 2022

 3GB रैम और 128GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज

आपको बता दें ,Tecno Camon 19 Pro 5G के इस स्मार्टफोन में 6.8 इंच की FHD+ डिस्प्ले दी है, जिसमे 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट  मिलता है। वहीं,फोन की मेमोरी की बात करें तो इसमें 13GB रैम और 128GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट भी दिया गया है। फोन में 12 5G बैंड के सपोर्ट के साथ ही मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 5G प्रोसेसर  मिलता है। गेमिंग के लिए इसमें  माली-G57 जीपीयू के साथ मीडियाटेक हाइपरइंजिन 2.0 भी  दिया है और फोन एंड्रॉइड 12 बेस्ड Hios 8.6 आउट ऑफ द बॉक्स भी कम के सकता है। फोन में इमेज ऑप्टिकल इस्टैबिलाइजेशन और हाइब्रिड इमेज स्टेबिलाइजेशन का सपोर्ट भी मिलेगा। वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 5000mAh की पावरफुल बैटरी के साथ 33W फ्लैश चार्जर मिलेगा। जिससे फोन 36 मिनट में फुल 
50% चार्ज हो जाता है।

Much awaited TECNO CAMON 19 Pro 5G is here !

A wonder of technology with its Industry first 64MP camera that has RGBW + (G+P) Lens which lets you capture amazing Night Portraits, Ultra fast 5G speed , 0.98mm slimmest bezel and much more. pic.twitter.com/Ws87aQAKo4

— TECNO Mobile India (@TecnoMobileInd) August 10, 2022

Tecno Camon 19 को फैशल फ्रेंडली फोन के बारे में कहा जा रहा है कि इस फोन को नई दिल्ली के शांगरी-ला इरोज में 10 अगस्त को आयोजित प्रोग्राम  कॉस्मोपॉलिटन इंडिया x टेक्नो कॉकटेल पार्टी में  पेश किया गया था।

- विज्ञापन -
Exit mobile version