- विज्ञापन -
Home Tech Tecno Camon 19 Pro 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 13 GB RAM तक...

Tecno Camon 19 Pro 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 13 GB RAM तक मिल सकती है

- विज्ञापन -

Tecno Camon 19 Pro 5G स्मार्टफोन ने बुधवार को भारत में एंट्री कर ली। टेक्नो के इस लेटेस्ट फोन में 6.8 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। Tecno का कहना है कि पहली बार किसी फोन में कस्टम-डिजाइन किया गया 64 मेगापिक्सल RGBW+ (G+P) सेंसर दिया गया है। टेक्नो कैमॉन 19 प्रो 5G में 8 जीबी रैम मिलती है। इसके अलावा वर्चुअल रैम का ऑप्शन भी दिया गया है। आपको बताते हैं नए टेक्नो मोबाइल स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Tecno Camon 19 Pro 5G price in India

टेक्नो कैमॉन 19 प्रो के 8 जीबी रम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को भारत में 21,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। यह फोन 12 अगस्त से ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। यह हैंडसेट ग्रीन और ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है।

Tecno Camon 19 Pro 5G specifications

टेक्नो कैमॉन 19 प्रो 5G में 6.8 इंच फुसएचडी+ (1,080×2,460 पिक्सल) LTPS डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 प्रोसेसर मौजूद है। फोन में 8 जीबी रैम का विकल्प मिलता है। Memory Fusion टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके रैम को 5 GB तक और बढ़ाया जा सकता है। यानी फोन में कुल 13 जीबी रैम तक मिल सकती है। यह फोन मीडियाटेक हाइपरइंजन 2.0 टेक्नोलॉजी के साथ आता है और ग्राफिक्स के लिए माली G57 GPU दिया गया है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड HiOS 8.6 स्किन के साथ आता है। टेक्नो कैमॉन 19 प्रो 5G में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।

फोटो और वीडियो की बात करें तो टेक्नो कैमॉन 19 प्रो 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। कैमरा ऐप कई फीचर्स सपोर्ट करता है। इस फोन में कस्टम 64 मेगापिक्सल RGBW+ (G+P) प्राइमरी सेंसर है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) और हाइब्रिड इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (HIS) के साथ आता है ताकि शार्प फोटो आ सके। इस सेंसर के साथ अपर्चर एफ/1.65 के साथ आता है। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर भी रियर पर दिए गए हैं। हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.45 के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई , 5G, 4G LTE, OTG, NFC, ब्लूटूथ 5.0 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट में एम्बियंट लइट सेंसर, ई-कंपास, गायरोस्कोप और एंटी-ऑइल फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। टेक्नो कैमॉन 19 प्रो 5G का डाइमेंशन 166.65×74.31×8.58 मिलीमीटर है।
 

- विज्ञापन -
Exit mobile version