Tecno Camon 30 5G: स्मार्टफोन मेकर कंपनी टेक्नो (Tecno) ने हालही में अपना एक नया स्मार्टफोन (Tecno 5G Smartphones) मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही 5000एमएएच की बैटरी भी दी गई है. जी हां दरअसल कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन Tecno Camon 30 5G को बाजार में उतारा है. इसे कंपनी ने MWC 2024 में पेश किया है. इस सीरीज में Tecno Camon 30, Camon 30 5G, Camon 30 Pro 5G और Camon 30 Premier 5G जैसे स्मार्टफोन्स शामिल हैं.
Tecno Camon 30 5G Specs
आपको बता दें कि Tecno Camon 30 5G में 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले प्रदान कराई गई है. ये डिस्प्ले 120Hz का रिफ्रेश रेट देती है. पॉवर के लिए स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी प्रदान कराई गई है. ये बैटरी 70W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसके अलावा ये स्मार्टफोन Mediatek Dimensity 7020 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 8GB RAM और 256GB बिल्ट-इन स्टोरेज दी गई है. साथ ही ये फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड HiOS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है.
Tecno unveils Camon 30 series 🔥
They have evolved rapidly in design language
but still not much attention paid to software.Exp Price for basic variant 50-55k pic.twitter.com/h5PxM3aYRr
— ͏͏ ͏͏͏͏ ͏͏ ͏͏ ͏͏ ͏آزاد منش ͏͏ ͏͏ ͏͏ (@Jugartist) March 9, 2024
अब इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और एक AI लेंस दिया हुआ है. सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मुहैया कराया है. यह एक ड्यूल एलईडी फ्लैश के साथ कनेक्ट है, जो कलर तापमान को एडजेस्ट कर सकता है.
इतना ही नहीं इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, स्टीरियो आउटपुट के लिए ड्यूल स्पीकर, एक आईआर ब्लास्टर, ग्लास और लेदर बैक वेरिएंट शामिल है. हालांकि कंपनी ने अभी तक अपने इस स्मार्टफोन की कीमतों के बारे में कोई आधिकारीक घोषणा नहीं करी है. साथ ही इस स्मार्टफोन का लुक भी काफी स्टाइलिश है.