Tecno Phantom Ultimate: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी टेक्नो (Tecno) ने हालही में MWC 2024 में अपना एक रोलेबल फोन को पेश किया है. ये स्मार्टफोन महज 1.3 सेकंड में रोल होकर टैबलेट जितना चौड़ा हो जाता है. जी हां दरअसल कंपनी ने अपना नए तकनीक से लैस रोलेबल फोन Tecno Phantom Ultimate को पेश कर दिया है. इस स्मार्टफोन में कई एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं. वहीं इसका लुक भी काफी स्टाइलिश है.
Tecno Phantom Ultimate
आपको बता दें कि फैंटम अल्टीमेट में 6.55 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो कि डिफॉल्ट डिस्प्ले है. लेकिन एक सिम्पल बटन प्रेस के माध्यम से इसकी स्क्रीन 7.11 इंच तक बड़ी हो जाती है. इसके अलावा कंपनी ने फोन के रियर में एक सेकेंडरी डिस्प्ले भी दे दिया है. यह फोन की मेन स्क्रीन ही है, जो पीछे की ओर लिपटी दिखती है.
इस पर कंपनी ने एक प्रोटेक्टिव कवरिंग भी दी है. रियर साइड में यह फोन को खास लुक देती है. वहीं इस फोन की सबसे बड़ी खास बात ये है कि जैसे ही ये फोन रोल होना या फिर अपने डिफॉल्ट साइज में आने लगता है वैसे ही इस फोन में खुले ऐप्स भी अपने हिसाब से अपना साइज लेना शुरू कर देते हैं.
This is the TECNO PHANTOM Ultimate#Tecno #TecnoPhantomUltimate pic.twitter.com/De9P8Swsq6
— Mukul Sharma (@stufflistings) September 1, 2023
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Tecno Phantom Ultimate अभी डेवलेपमेंट में है और कमर्शियल लॉन्च के लिए तैयार किया जा रहा है. कंपनी के इससे पहले फोल्डेबल फोन भी लॉन्च हो चुके हैं जिनमें Phantom V Fold और V Flip शामिल हैं. इतना ही नहीं, टेक्नो ने कई और भी इनोवेटिव प्रोजेक्ट पेश कर दिए हैं.
इनमें Tecno Pocket Go भी शामिल है जो कि एक प्रोजेक्टर फोन है. इसके अलावा Tecno Dynamic 1 एक ऐसा फोन है जिसमें ट्रांसपेरेंट डिस्प्ले दिया गया है. हालांकि कंपनी ने अभी तक अपने इस रोलेबल स्मार्टफोन की कीमतों से पर्दा नहीं उठाया है. वहीं इसके इस साल के मध्य तक लॉन्च किए जाने की संभावना है.