spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Tecno के इस स्मार्टफोन में मिलते हैं गजब के फीचर्स, 7 हजार से भी कम कीमत में मिलता है 8GB रैम

Tecno Pop 8: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी टेक्नो (Tecno) ने कुछ समय पहले ही अपना एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन को मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में आपको कई सारे बेहतरीन फीचर्स के साथ ही दमदार बैटरी भी देखने को मिल जाती है. दरअसल आपको बता दें कि कंपनी ने Tecno Pop 8 को हालही में मार्केट में उतारा है. इस स्मार्टफोन की कीमत 7 हजार रुपए से भी कम है. वहीं इसमें आपको 8जीबी रैम भी मिल जाती है.

Tecno Pop 8 Specs

आपको बता दें कि कंपनी ने इस फोन में 6.56-इंच HD+ डॉट-इन डिस्प्ले प्रदान कराई है जो 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. इसके अलावा यह फोन Unisoc T606 प्रोससर से लैस है. वहीं इस फोन में 4GB LPDDR4x रैम के साथ 64GB UFS2.2 स्टोरेज भी प्रदान कराई है.

वहीं इसके रैम को 8GB तक बढ़ाया भी जा सकता है. साथ ही इसमें मेमोरी स्लॉट भी दिया गया है जिसकी मदद से स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. इतना ही नहीं यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 Go एडिशन बेस्ड HiOS 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है.

इस फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने इसमें 12 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ डुअल कैमरा सेटअप प्रदान कराया है. वहीं इसमें डुअल LED फ्लैश यूनिट भी दिया गया है. इसके अलावा सेल्फी के लिए कंपनी ने स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा प्रदान कराया है.

पॉवर के लिए कंपनी ने इस फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है जो 10W के वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसके साथ ही कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में कंपनी ने 4G VoLTE, WiFi 802.11, ब्लूटूथ 5.0, GPS और USB Type-C पोर्ट जैसी सुविधाएं दी गई है.

इतनी है कीमत!

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Tecno Pop 8 को कंपनी ने 6499 रुपए की कीमत में मार्केट में उतारा है. हालांकि इस फोन को कार्ड से खरीदने पर 500 रुपए की छूट भी दी जा रही है जिसके बाद इसे 5999 रुपए की कीमत में खरीद सकते हैं. इसके साथ ही इस फोन को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न (Amazon) पर 9 जनवरी 2024 से खरीद सकते हैं.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts