Tecno Pova 6 Pro 5G: स्मार्टफोन मेकर कंपनी टेक्नो (Tecno) जल्द ही अपना एक बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन (5G Smartphone) मार्केट में लॉन्च करने वाली है. इस स्मार्टफोन में आपको पॉवरफुल प्रोसेसर के साथ ही बड़ा डिस्प्ले भी देखने को मिल जाएगा. जी हां दरअसल आपको बता दें कि टेक्नो जल्द ही अपना नया 5जी स्मार्टफोन Tecno Pova 6 Pro 5G को लॉन्च करने वाली है. वहीं इस स्मार्टफोन का लुक भी काफी स्टाइलिश होने वाला है.
Tecno Pova 6 Pro 5G Features
आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2024 इवेंट के दौरान पेश किया जाता सकता है. टेक्नो का नया मोबाइल TECNO LI9 मॉडल नंबर के साथ गीकबेंच साइट पर स्पॉट किया गया है. माना जा रहा है कि कंपनी अपने इस स्मार्टफोन में एक 6.8 इंच की कर्व डिस्प्ले प्रदान करा सकती है.
Tecno Pova 6 Pro 5G is launching at MWC with Dolby Atmos support https://t.co/pB4r1tEMny pic.twitter.com/GJdcvFwUL0
— GSMArena.com (@gsmarena_com) January 29, 2024
ये डिस्प्ले 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. वहीं ये स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 चिपसेट प्रोसेसर से लैस होगा. ग्राफिक्स के लिए फोन में माली जी57 जीपीयू लगाया जा सकता है.
इतना ही नहीं Tecno Pova 6 Pro 5G स्मार्टफोन को 12जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ उतारा जाएगा.
इस स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें एक 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा भी दिया जा सकता है.
वहीं सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा दिए जाने की संभावना है. पॉवर के लिए फोन में एक 5000एमएएच की दमदार बैटरी मिलेगी जो 70 वॉट के फॉस्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी.
क्या होगी कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल टेक्नो ने अपने इस आगामी स्मार्टफोन की कीमतों के बारे में कोई आधिकारीक घोषणा नहीं करी है. लेकिन एक्सपर्ट्स के अनुसार कंपनी इस फोन को करीब 20 हजार रुपए तक कि रेंज में बाजार में उतार सकती है.