Tecno Pova 6 Pro 5G: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी टेक्नो (Tecno) जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी में है. इस स्मार्टफोन में कंपनी 12GB रैम के साथ कई बेहतरीन फीचर्स भी उपलब्ध करा सकती है. जी हां दरअसल टेक्नो जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन को Tecno Pova 6 Pro 5G को लाने की तैयारी में है. माना जा रहा है कि ये फोन एंड्रायड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ पेश किया जाएगा.
Tecno Pova 6 Pro 5G
आपको बता दें कि Tecno Pova 6 Pro 5G को FCC डाटाबेस पर मॉडल नंबर TECNO-LI9 के साथ स्पॉट किया गया है. वहीं माना जा रहा है कि ये स्मार्टफोन एक एलईडी फ्लैश यूनिट के साथ ड्यूल रियर कैमरा यूनिट से लैस हो सकता है. इसके अलावा कंपनी इस फोन को 12GB RAM के साथ 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज के साथ पेश कर सकती है.
Tecno Pova 6 Pro 5G, Megabook T16 Pro & MORE!
Intelligent dog "Dynamic 1" steals the show!
World's first Windows AR gaming set "Pocket Go"!
✨ Advanced imaging & skin tone tech unveiled!
Rollable phone & eco-friendly materials showcased!Don't miss Tecno's future at #MWC2024! pic.twitter.com/cs6ohO9LCi
— Trend cyborg (@CyborgTrend) February 6, 2024
साथ ही पॉवर के लिए इस स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की दमदार बैटरी प्रदान कराई जाएगी जो 70W के वायर्ड फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी. इसके अलावा ये स्मार्टफोन एक ऑक्टा-कोर चिपसेट प्रोसेसर से लैस होगा. वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें माली G57 GPU मौजूद होगा. साथ ही ये फोन एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड यूआई ऑपरेटिंग के साथ लॉन्च किया जा सकता है.
एक्सपर्ट्स के मुताबिक माना जा रहा है कि टेक्नो इस फोन को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2024 में पेश किया जा सकता है जो 26 फरवरी से 29 फरवरी के बीच बार्सिलोना में आयोजित होने वाला है.
क्या होगी कीमत?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टेक्नो ने फिलहाल इस आगामी फोन की कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन एक्सपर्ट्स और रिपोर्ट्स के अनुसार इस फोन को कंपनी 15 से 17 हजार रुपए तक कि रेंज में मार्केट में लॉन्च कर सकती है. ऐसे में यह एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन (Budget Smartphones) होने वाला है.