spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Tecno Spark 20: 256GB स्टोरेज के साथ एंट्री मारेगा ये नया स्मार्टफोन, कीमत होगी 10 हजार से भी कम, जानें डिटेल्स

Tecno Spark 20: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी टेक्नो (Tecno) जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च करने वाली है. माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में 256GB तक की स्टोरेज मिल सकती है. दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टेक्नो जल्द ही Tecno Spark 20 स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में उतार सकती है. वहीं ये एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन (Budget Smartphones) होने वाला है जिसकी कीमत काफी कम हो सकती है.

Tecno Spark 20

आपको बता दें कि जानकारी के अनुसार Tecno Spark 20 में MediaTek Helio G85 गेमिंग प्रोसेसर प्रदान कराया जाएगा. साथ ही इसमें 6.56 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया जाएगा. ये डिस्प्ले 720 x 1612 पिक्सल का एचडी+ रिजोल्यूशन के साथ 90 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करेगा.

वहीं Tecno Spark 20 को कंपनी 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ बाजार में उतार सकती है. कैमरा सेटअप की बात करें तो माना जा रहा है कि इस आगामी स्मार्टफोन में 50MP का अल्ट्रा क्लियर प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा. वहीं सेल्फी के लिए इसमें एक 32MP का फ्रंट कैमरा भी मौजूद रहेगा.

पॉवर के लिए Tecno Spark 20 में कंपनी 5,000mAh की तगड़ी बैटरी दे सकती है जो 18W के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी. वहीं ये नया स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 के HiOS 13 UI ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा.

कितनी होगी कीमत?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल टेक्नो ने अपने इस आगामी स्मार्टफोन की कीमतों के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं करी है. लेकिन एक्सपर्ट्स के अनुसार इस स्मार्टफोन को कंपनी 9 से 9500 हजार रुपए तक कि रेंज में मार्केट में उतार सकती है. ऐसे में यह एक बेहद ही सस्ता स्मार्टफोन होने वाला है. अब अगर आप भी कोई नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो टेक्नो का आने वाला ये नया फोन आपके लिए एक फायदे का सौदा साबित हो सकता है.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts