Tecno Spark 20: टेक्नो (Tecno) ने हालही में अपना बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में आपको दमदार फीचर्स के साथ ही 256GB का स्टोरेज भी दिया गया है. जी हां दरअसल टेक्नो ने हालही में Tecno Spark 20 स्मार्टफोन को बाजार में उतार दिया है. इस फोन का लुक भी काफी स्टाइलिश है. वहीं ये एक बजट फ्रंडली स्मार्टफोन (Budget Smartphones) है जिसकी कीमत भी 11 हजार रुपए से कम रखी गई है.
Tecno Spark 20 Features
आपको बता दें कि टेक्नो ने अपने इस नए स्मार्टफोन को गोल्ड, ब्लैक, साइबर व्हाइट और मैजिक स्किन 2.0 (ब्लू) जैसे रंगों में बाजार में उतारा है. इतना ही नहीं इस नए फोन में 6.6 इंच की आईपीएस एलसीडी फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले उपलब्ध कराई गई है जो 90 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. इसके अलावा इसमें मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर प्रदान कराया गया है.
इस फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो टेक्नो का नया फोन 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 0.8 मेगापिक्सल के सेकंडरी कैमरा से भी लैस है. वहीं सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मुहैया कराया गया है.
इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए इस बजट फोन में ब्लूटूथ वर्जन 5.2, डुअल बैंड वाई-फाई, जीपीएस, एफएम रेडियो और जीपीएस सपोर्ट जैसी सुविधाएं दी गई हैं. पॉवर के लिए फोन में 5000 एमएएच की दमदार बैटरी मौजूद है जो 18 वॉट के फॉस्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है.
कितनी है कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टेक्नो के इस स्मार्टफोन के 8जीबी रैम+256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10499 रुपए रखी है. वहीं इस स्मार्टफोन को आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया (Amazon India) से भी खरीद सकते हैं. साथ ही इसकी बिक्री आज यानी 2 फरवरी 2024 से शुरू हो जाएगी.