Tecno Spark 20C: स्मार्टफोन निर्मता कंपनी टेक्नो (Tecno) ने हालही में अपना एक नया स्मार्टफोन Tecno Spark 20C को लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ ही 5000एमएएच की दमदार बैटरी भी प्रदान कराई है. वहीं इस स्मार्टफोन का लुक भी काफी स्टाइलिश है.
Tecno Spark 20C Specifications
आपको बता दें कि टेक्नो ने अपने इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच की HD+ डिस्प्ले उपलब्ध कराया है. ये डिस्प्ले 90Hz का रिफ्रेश रेट देता है. वहीं इसमें 4GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज भी मिल जाता है. कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में 50MP के प्राइमरी कैमरा के साथ एक AI सेंसर भी दिया हुआ है. सेल्फी के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा भी प्रदान कराया है. वहीं इस फोन को कंपनी ने चार रंगों में बाजार में उतारा है.
Tecno Spark 20C Unboxing and First Look ASMR Style Shorts Video is here #TECNOSmartphones #TecnoSpark20c #Spark20C #MakeASmarterChoice @tecnomobile @TecnoMobileInd pic.twitter.com/x3tjVOoUGr
— MrTecMan (@mrtecman1) March 8, 2024
कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल सिम, 4G, वाईफाई, ब्लूटूथ, USB टाइप-C पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट जैसी सुविधाएं दी गई हैं. ये स्मार्टफोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है. पॉवर के लिए फोन में 5,000mAh की ताकतवर बड़ी बैटरी मुहैया कराई गई है. ये बैटरी 18W के फॉस्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
Tecno Spark 20C Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टेक्नो ने अपने इस स्मार्टफोन के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट कि कीमत 8999 रुपए रखी है. वहीं कंपनी ने इसे ग्रीन, व्हाइट, गोल्ड और ब्लैक जैसे चार रंगों में उतारा है. इस फोन की बिक्री 5 मार्च 2024 से शुरू होने वाली है.
वहीं इसे आप ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया (Amazon India) से भी खरीद सकते हैं. ऐसे में अगर आप भी कोई नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो टेक्नो का ये धांसू स्मार्टफोन आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन बन सकता है.