spot_img
Thursday, March 28, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

iQoo TWS Air Pro: 30 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ मिलेंगे ये ईयरबड्स लॉन्च, जान लें कीमत

iQoo TWS Air Pro: चीन में निओ 8 सीरीज के लॉन्च के साथ ही आईक्यूओओ ने अपने नए ईयरबड्स को भी लॉन्च किया है। ये नया आईक्यूओओ टीडब्ल्यूएस एयर प्रो नामक है। आईक्यूओओ ने इस नए TWS वियरेबल्स को बेहतरीन बैटरी बैकअप और शानदार सुविधाओं के साथ प्रस्तुत किया गया है। ये वियरेबल्स धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP54 रेटिंग मिल सकते हैं। तो चलिए इस आईक्यूओओ टीडब्ल्यूएस एयर प्रो की कीमत और सुविधाओं के बारे में विस्तार से जान लें।

iQoo TWS Air Pro की कीमत

इन ईयरबड्स की बिक्री 31 मई से चीन में TWS बिक्री शुरू होगी। आईक्यूओओ के नए TWS एयर प्रो की कीमत CNY 299 जो करीब 3,510 रुपये है। फिलहाल विवो चीन के ऑनलाइन स्टोर से प्री-ऑर्डर के लिए लिस्ट हैं। नए TWS वियरेबल्स के दो कलर ऑप्शन्स- स्टार येलो और स्टार डायमंड व्हाइट हैं। टीडब्ल्यूएस ईयरबड्स की बिक्री 31 मई से चीन में शुरू होगी।

 

यह भी पढ़ें :-जल्द होने वाला है भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

 

iQoo TWS Air Pro के स्पेसिफिकेशन

आइक्यू TWS Air Pro एक नया ब्लूटूथ ईयरबड्स है जिसमें आपको ईयर के अंदर डिज़ाइन मिलेगी। ये ईयरबड्स कंपनी के डीपएक्स 2.0 स्टीरियो इफेक्ट के साथ आती हैं और इसमें 14.2 मिमी ड्राइवर भी हैं। कंपनी ने ब्लूटूथ v5.3 कनेक्टिविटी के साथ AAC और SBC ऑडियो कोडेक्स का समर्थन भी दिया है। आईक्यू के मुताबिक, नए ईयरबड्स में कई विशेषताएं हैं। इनमें से कुछ हैं: ऍडेप्टिव ऍक्टिव नॉइज कैंसलेशन, डुअल माइक्रोफोन एआई कॉल नॉइज़ रिडक्शन, और ध्यानपूर्वक साउंड देने के लिए एक DNN एल्गोरिदम भी है। गेमिंग के लिए इनमें 88 मिलीसेकंड का “अल्ट्रा-लो लेटेंसी” मोड और धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP54 रेटिंग शामिल है।

iQoo TWS Air Pro की बैटरी

बात करें बैटरी की तो नए TWS एयर प्रो में 420mAh की बैटरी है। इसके हर बड़ में 29mAh की बैटरी है। दावा है कि इयरबड्स में चार्जिंग केस के साथ 30 घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिलता है। चार्जिंग के लिए केस में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है।

यह भी पढ़ें :- टेक से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts