spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

AC Cooling: बर्फ सी ठंडी हवा फेंकता है ये कूलर, गर्मी में भी ओढ़ना पड़ेगा कंबल

AC Cooling: जब एयर कंडीशनर चलन में नहीं थे तो ज्यादातर लोग पंखों का ही इस्तेमाल करके घर में ठंडक बनाते थे। लेकिन समय के साथ-साथ मार्केट में कई कूलिंग प्रोडक्ट्स भी उपलब्ध हो गए जिनमें एक कूलर था जो एयर कंडीशनर जैसी ही ठंडक देता था लेकिन इसकी कीमत इतनी कम थी कि लोग उसके बारे में सोच भी नहीं सकते थे। इस कूलर का इस्तेमाल बिजली की खपत में भी एयर कंडीशनर की तुलना में काफी कमी लाता है। इसका इस्तेमाल तकरीबन 30 से 40 सालों से लगातार हो रहा है। अगर आप भी अपने घर को ठंडा रखना चाहते हैं तो आप इस कूलर को 3000 रुपये से शुरूआती कीमत में खरीद सकते हैं और अपने घर में इस्तेमाल करके कूलिंग कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें – TWITTER ANNOUNCEMENT: ट्विटर अब न्यूज पढ़ने के लिए भी करेगा चार्ज, जानें एलन मस्क ने किया क्या ऐलान!

ये है नागपुरी कूलर

आपको बता दें कि नागपुरी कूलर दरअसल पुराने स्टाइल के कूलर्स की तरह होता है लेकिन इसमें उन कूलर्स से काफी अंतर होता है। इसकी कूलिंग लाजवाब होती है जो आपके घर में ठंडक का माहौल बनाती है। ये मिनटों में ही एक बड़े कमरे को ठंडा कर देता है और ये सबसे अच्छे तरीके से उस समय काम करता है।+

यह भी पढ़ें – REDMI SMART TV: धांसू REDMI SMART TV MAX 90-इंच 4K 144HZ मॉडल अब मार्केट मे उपलब्ध है, जानिए कीमत

किसी तरह से काम करता है कूलर

नागपुरी कूलर के बारे में बताया जा सकता है कि इसका डिजाइन काफी कॉम्प्लिकेटेड होता है लेकिन इसी डिजाइन के कारण ये ठंडक देने में बेहतरीन होता है। ये कूलर माइल्ड स्टील से बनाया जाता है जो हल्का होता है लेकिन बेहद मजबूत भी होता है। कूलर के ज्यादातर हिस्सों को खुला रखा जाता है और इन हिस्सों में खस की घास लगाई जाती है। इसमें एक बड़ा फैन और एक छोटा सा वॉटर पंप भी होता है जो इसे ठंडा करने में मदद करते हैं। घास पर पानी गिरने से ये ठंडा हो जाता है और जब इससे गर्म हवा अंदर आती है तो वो भी ठंडी हो जाती है जिसे फैन से बाहर फेंका जाता है। ये कूलर मार्केट में 3,000 रुपये से 10,000 रुपये तक खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें :- टेक से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts