spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Water Sprinkler Mist Fan: AC-कूलर को पटखनी दे देगा ये पंखा, गर्मी को कर देगा छूमंतर

Water Sprinkler Mist Fan: आपने काफी तरह के वॉटर स्प्रिंकलर फैन देखे होंगे जो हवा तो फेंकते ही हैं साथ ही पानी की बौछार भी करते रहते हैं। इस पंखे से हवा और पानी साथ मिल कर तापमान को कम करते हैं। लेकिन कई बार ये फैन जरूरत से ज्यादा पानी की बौछार करते हैं। इसका कारण आपको बता दें कि इन फैंस को मिस्ट बनाने के लिए तैयार किया जाता है लेकिन मिस्ट के बजाय ये पानी की बारिश कर देते हैं। ये मिस्ट फैन गर्मी के मौसम को भी आसान बना देगा और आप कमरे में बैठें हों या आउटडोर हों हर जगह ये फैन एक ही तरह काम करता है और आपको बिल्कुल भी महसूस नहीं होने देता है कि गर्मी का मौसम चरम पर है। अब आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

यह भी पढ़ें :- ONEPLUS NORD BUDS: वनप्लस के अपकमिंग ईयरबड्स SIRIM सर्टिफिकेशन पर स्पॉट! जानें पूरी डिटेल्स

कौन सा है ये मिस्ट फैन

दरअसल हम जिस फैन के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम Eurokraft 26″ Mist Fan Cooler Water Mist Fan है। ये एक कॉमर्शियल मिस्ट फैन है जो भीड़ की जगह में भी लोगों को कूल रखने का काम करता है। इस तरह के फैन का ज्यादातर इस्तेमाल पार्टी में इस्तेमाल किया जाता है, ऐसे में अगर गर्मी का मौसम आपको परेशान कर रहा है तो ये आपके बड़े काम का साबित हो सकता है। ये मिस्ट फैन आकार में तकरीबन 7 फीट का है। अगर आप इस फैन को खरीदना चाहते हैं तो आप अमेजन से 19,456 रुपये में खरीद सकेंगे।

यह भी पढ़ें :- INFINIX MOBILES: INFINIX SMART 7 HD की बिक्री कल से शुरू होगी, यह स्मार्टफोन केवल इस कीमत में मिलेगा

क्या है मिस्ट फैन की खासियत

अगर इस फैन की बात करें खासियत की तो इस फैन को खरीदने के बाद इसे इस्तेमाल करने के लिए ज्यादा सोंचना-समझना नहीं पड़ेगा क्योंकि ये फैन पूरी तरह से इक्विपेंट्स से लैस होता है। इसके लिए बस आपको पावर सप्लाई देना है और इस फैन के वॉटर टैंक को पूरी तरह से भरना है। ये पंखा जोरदार मिस्ट की बौछार करता है और साथ ही हवा भी फेंकता है। ये फैन कूलिंग जोरदार करता है।

यह भी पढ़ें :- टेक से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts