spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Mosquito Killer Device: मच्छरों का काल है ये डिवाइस, अपनी तरफ खींचकर देगा झटके में देगा मौत; जेब पर भी नहीं पड़ेगा असर

Mosquito Killer Device: गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है और गर्मी के साथ ही मच्छरों का आतंक भी बढ़ रहा है। मच्छरों से निपटने के लिए मच्छरदानी या मॉस्किटो रिपेलेंट स्प्रे का इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन बावजूद इसके मच्छरों का का खात्मा नहीं हो पा रहा है। अगर भी मच्छरों के आतंक से परेशान है तो कम खर्च में एक शानदार डिवाइस मिल रहा है जिसकी मदद से आप चैन की नींद सो सकेंगे। जिस डिवाइस की हम बात कर रहे हैं वो इको फ्रेंडली मॉस्किटो किलर डिवाइस है जो मच्छरों को खत्म करने के साथ आपकी सेहत का भी ख्याल रखता है।

मॉस्क्यूटो किलर डिवाइस की कीमत

जिस डिवाइस के बारे में हम बात कर रहे हैं उसका नाम है “Bug Zapper Mosquito and Fly Killer Indoor Light with Electric Killing Lamp Portable USB LED Trap”। ये डिवाइस पूरी तरह इको फ्रेंडली है। अगर कीमत की बात करें तो इस डिवाइस को अमेज़न से 689 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस डिवाइस में आपको दो यूनिट मिल रही है जिसकी एक यूनिट लाइन और दूसरी सक्शन का काम करती है।

मॉस्क्यूटो किलर एलईडी लैंप के स्पेसिफिकेशन

  • ये डिवाइस मच्छर को तेजी से खींच लेता है
  • ये डिवाइस इलेक्ट्रिक किलिंग लैंप की मदद से मच्छरों को आसानी से खत्म कर सकता है
  • डिवाइस को किसी भी जगह पर ले जाया जा सकता है
  • मच्छरों के अलावा ये डिवाइस हर तरह के कीट पतंगों को खत्म कर सकता है।
  • मॉस्क्यूटो किलर डिवाइस के पहले यूनिट में एक खास तरह की ब्लू लाइट मच्छर अपनी तरफ आकर्षित करती है।
  • डिवाइस में दी गई दूसरी यूनिट पावरफुल मोटर एक्टिवेट करती है मच्छरों का खात्मा कर देती है।

यह भी पढ़ें :- टेक से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts