Portable Neck Fan: गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है और ऐसे में किचन में काम करना हो तो तौबा-तौबा। ऐसे में किचन में काम करने वाली महिलाओं को चलते- फिरते इस्तेमाल किए जाने वाले पंखे की जरूरत होती है। आपने शायद इसका नाम नहीं सुना होगा। तो चलिए हम आपको पोर्टेबल साइज वाले (Portable Neck Fan) नेक फैन के बारे मे बताते हैं जो फ्लेक्सिबल डिजाइन वाले हैं और आप इन्हे गले पर पहनकर हवा का मजा ले सकते हैं। इन नेक फैन की खासियत ये है कि ये बेहद लाइटवेट हैं जिसे आप गले में लटकाकर आप किचन में आसानी से काम कर सकती हैं और गर्मी से बच सकती हैं। सबसे मजेदार बात तो ये है कि ये फैन रिचार्जेबल हैं। जिस वजह से आप इन्हे कहीं भी आसान से ले जा सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि वो कौन से फैन हैं।
यह भी पढ़ें – ELECTRICITY SAVING TIPS: एसी दिन-रात चलाने पर भी बिजली बिल कम रहेगा; ये 4 जुगाड़ आपकी टेंशन दूर करेंगे।
REXERA USB पोर्टेबल नेक फैन
स्टाइलिश डिजाइन वाला ये नेक फैन यूएसबी केबल से चार्ज करके इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें आपको तीन एडजस्टेबल स्पीड मिलती है जिसे कम या ज्यादा किया जा सकता है। इस फैन का डिजाइन काफी पोर्टेबल है जिससे इसे कैरी करना काफी आसान है। आप इस फैन को गले में पहनकर गर्मी से राहत पा सकते हैं।
Hand-Free USB रिचार्जेबल फैन
ये पोर्टेबल फैन काफी मॉर्डन डिजाइन वाला है जिसे अमेजन से खरीदा जा सकता है। इसकी खास बात है कि इसे 360 डिग्री के एंगल पर रोटेट किया जा सकता है। फैन में 2500 एमएएच की बैटरी मिलती है। इसे आप किचन में काम करते वक्त इस्तेमाल कर सकती हैं और गर्मी में आने वाले पसीन से राहत पा सकती हैं।
यह भी पढ़ें – SAMSUNG GALAXY M14 5G: सैमसंग के इस फोन पर मिल रहा है गजब का डिस्काउंट, जानें कहां से लें बंपर ऑफर्स
Camin USB पोर्टेबल फैन
ये पोर्टेबल फैन प्लास्टिक मटेरियल से बना है जो काफी मजबूत और लाइटवेट है। लाइटवेट होने की वजह से इसे पहनने से भी गले पर कोई वजन महसूस नहीं होगा। ये नेक फैन ब्लेडलेस , ईजी टू स्टोर है जिसे आप घर से बाहर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Portable नेक फैन रिचार्जेबल
ये फैन पिंक कलर का रिचार्जेबल नेक फैन है। इसे आप गले में लगाकर इस्तेमाल कर सकते हैं यानि ये नेक फैन कैरी करना काफा आसान है। आप चाहें तो इसे वर्कआउट के दौरान भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फैन को आप 360 डिग्री तक रोटेट कर सकते हैं। इसमें दिए गए बटन से इसे कंट्रोल कर सकते हैं। और सबसे खास बात कि एक बार चार्ज करने के बाद इस फैन को घंटो इस्तेमाल किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें :- टेक से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें