- विज्ञापन -
Home Tech Mini Speaker: पार्टी में आग लगा देगा ये छोटू सा स्पीकर, कीमत...

Mini Speaker: पार्टी में आग लगा देगा ये छोटू सा स्पीकर, कीमत सिर्फ 549 रुपये, अच्छे-अच्छे म्यूजिक सिस्टम को फेल कर देगा इसका बेस

mini speaker

Mini Speaker: बाजार में कई ब्लूटूथ स्पीकर हैं, जिनमें से आप अपना पसंदीदा विकल्प चुन सकते हैं। इन स्पीकर्स में कुछ ऐसे भी हैं जो जबरदस्त बेस देते हैं और ऑडियो को कंट्रोल करने के लिए कई विकल्प भी होते हैं। हालांकि ऐसे स्पीकरों के लिए आपको बड़ी राशि खर्च करनी पड़ती है। बेहतर ऑडियो और विशेषताओं वाले विकल्प मिलते हैं, इसमें कोई गारंटी नहीं होती कि आपको मिलेंगे या नहीं। अगर आपके पास बजट की समस्या है और आप बेहतरीन ऑडियो वाले ब्लूटूथ स्पीकर खरीदना चाहते हैं तो हम आपके लिए एक ऐसा ऑप्शन लेकर आए हैं जो आपको पसंद आएगा।

- विज्ञापन -

यह भी पढ़ें :- IPHONE 15: आईफोन के बारे में जान लेंगे ये बात, आप भी कह देंगे वाह एप्पल! मौज कर दी

कौन सा है स्पीकर 

जिस स्पीकर के बारे में हम बात कर रहे हैं, उसका नाम Portronics Pixel 2 Wireless Bluetooth Portable Speaker है। ये ब्लूटूथ स्पीकर आपको आसानी से अमेजॉन पर मिल जाएगा। इस ब्लूटूथ स्पीकर की कीमत की बात करें तो शायद आपको यकीन नहीं होगा क्योंकि ये स्पीकर सिर्फ 549 रुपये का है। इइस स्पीकर को खरीदने के लिए आपको अपनी जेब ढीली नहीं करनी पड़ेगी।

यह भी पढ़ें :- PORTABLE NECK AC: तपती धूप में लगने लगेगी ठंड, ये सस्ता और छोटा ‘AC’ जो आपको रखेगा COOL-COOL

क्या है स्पीकर की खासियत

अगर हम इस छोटू मिनी पोर्टेबल स्पीकर की खासियत की बात करें तो इसका साइज बेहद ही दमदार है। पॉकेट साइज स्पीकर है जिसमें कई सारे ऑप्शन मिलते हैं। साथ ही डिजाइन भी बेहद फाइन है। आप इस स्पीकर को अपने स्मार्टफोन से कहीं भी कनेक्ट कर सकते हैं और म्यूजिक का आनंद ले सकते हैं। इस ब्लूटूथ स्पीकर में फिजिकल बटन और रेगुलेटर्स भी दिए गए हैं जिसकी मदद से आप इसके ऑडियो को कंट्रोल कर सकते हैं। इस ब्लूटूथ स्पीकर की बिल्ड क्वालिटी बेहतरीन है और इसमें आपको कई अलग-अलग तरह के ऑप्शन भी मिलते हैं।

यह भी पढ़ें :- टेक से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version