- विज्ञापन -
Home Tech Bluetooth Calling Smartwatch: 12 दिन की बैटरी और धांसू डिजाइन के साथ...

Bluetooth Calling Smartwatch: 12 दिन की बैटरी और धांसू डिजाइन के साथ लॉन्च हुई ये Smartwatch, कीमत 2k से भी कम

Bluetooth Calling Smartwatch

Bluetooth Calling Smartwatch: itel ने भारत में अपना लेटेस्ट प्रोडक्ट itel Smartwatch 2ES लॉन्च कर दिया है। ये इससे पहले लॉन्च किए गए itel Smartwatch 2 और 1GS के बाद लॉन्च किया है जिसमें ब्लूटूथ कॉलिंग फंक्शन शामिल है। itel Smartwatch 2ES एक हाई क्वालिटी वाली स्मार्टवॉच है जो एक शानदार सेट ऑफ़ फीचर्स के साथ आती है। itel Smartwatch 2 में दी गई बैटरी लाइफ भी बेहद लंबी चलने वाली है। भारत में इस धाकड़ स्मार्टवॉच को बेहद कम कीमत पर लॉन्च किया गया है।

क्या है स्मार्टवॉच की खासियत

- विज्ञापन -

स्मार्टवॉच में स्लिम बेजल और और 1.8 इंच आईपीएस एचडी डिस्प्ले के साथ एक नेक्स्ट लेवल विजुअल एक्सपीरियंस मिलता है। इसमें ब्लूटूथ v5.3 टेक्नोलॉजी के साथ वॉच के बिल्ट-इन माइक्रोफोन और स्पीकर की मदद से कॉल की जा सकती है। itel Smartwatch 2ES एक एआई वॉयस असिस्टेंट से लैस है और वॉयस कमांड देकर आप आसानी से कई सारे काम कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें VIVO VS OPPO: वीवो ने बढ़ाई ओप्पो और सैमसंग की टेंशन, जानें आपके लिए कौन-सा बेस्ट

itel Smartwatch 2ES के स्पेसिफिकेशन

  • स्मार्टवॉच में 4.6 सेमी IPS डिस्प्ले दिया गया है
  • 240mAh बैटरी दी गई है जो 2 घंटे में फुल चार्ज हो सकती है और 12 दिन का बैकअप देती है।
  • स्मार्टवॉच रीयल टाइम हेल्थ मॉनिटरिंग, SpO2, हार्ट रेट और स्लीप ट्रैकिंग से लैस है।
  • इस वॉच के स्मार्ट कंट्रोल की मदद से कैमरा और संगीत कंट्रोल, इंटेलिजेंट वॉयस असिस्टेंट
  • इसमें 5.3 ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है

यह भी पढ़ें ELECTRICITY SAVING TIPS: एसी दिन-रात चलाने पर भी बिजली बिल कम रहेगा; ये 4 जुगाड़ आपकी टेंशन दूर करेंगे।

  • बिल्ट-इन माइक और स्पीकर दिया गया है और सबसे खास बात है कि ये मल्टी लैंग्वेज सपोर्ट करती है।
  • स्मार्टवॉच में IP68 वॉटर रेजिस्टेंट दिया गया है जिससे ये पानी में गिरने से भी खराब नहीं होगी।
  • वॉच में 100+ स्टाइलिश वॉच फेस और 50+ स्पोर्ट्स मोड्स मिलते हैं।
  • इस स्मार्टवॉच को सिटी ब्लू, रेड, ग्रीन, वॉटर ग्रीन में सिर्फ 1699 रुपये में खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें :- टेक से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version