spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Tips for Earbuds: अपने हेडफोन के साथ कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती ? ये टिप्स आएंगे काम

Tips for Earbuds: टेक्नोलॉजी में आए दिन होते बड़े बदलाव के साथ अब स्मार्टफोन से हेडफोन जैक गायब होता जा रहा है। हेडफोन जैक हटने के बाद अब मार्केट में कितने ही TWS ईयरबड्स ने कब्जा कर लिया है। फिलहाल मार्केट में ये 1,000 रुपये से कम कीमत पर मिल जाते है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कान की गंदगी से ईयरबड्स बहुत जल्दी खराब हो जाते हैं। अगर अब तक आप भी इस बात को नहीं जानते हैं तो हम कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं जिससे आप घर बैठे अपने ईयरबड्स को साफ कर सकते हैं।

इन चीजों के इस्तेमाल से करें साफ

  • सॉफ्ट-ब्रिसल वाला ब्रश
  • कॉटन के कपड़े
  • माइक्रोफाइबर कपड़ा
  • रबिंग स्पिरिट

यह भी पढ़ें VIDEO CALLING APPS: व्हाट्सएप के अलावा भी हैं वीडियो कॉल की ऐप्स, नहीं देना होगा कोई चार्ज

ईयरबड्स के बाहरी हिस्से को ऐसे साफ करें

सबसे पहले जान लें कि TWS ईयरबड्स को माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल करके धीरे से साफ करें। ईयरबड्स को रगड़ने के लिए ब्रश का उपयोग करें और जो गंदगी दिखाई दे उसे हटा दें।

रुई और ब्रश का करें इस्तेमाल

रुई पर कुछ रबिंग अल्कोहल का छिड़काव करें और अंदर के साइड से हेडफोन को साफ करें। इसके अलावा कान के छेद को खोलने और ईयरपीस के लिए ब्रश का इस्तेमाल करें ताकि ईयरवैक्स और गंदगी को हटाया जा सके।

ईयरटिप्स निकालकर साफ करें

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ईयरटिप्स ईयरबड्स का सबसे गंदा हिस्सा होता हैं। इसलिए इसे निकालकर कपड़े और रबिंग एल्कोहल से साफ कर लें।

Earbuds

रबिंग अल्कोहल का ऐसे करें इस्तेमाल

  • सबसे पहले रबिंग अल्कोहल को कपड़े पर स्प्रे करें और हल्के से गीला कर लें।
  • इसके बाद दोनों ईयरबड्स की पूरी बॉडी और चार्जिंग केस को साफ करें।
  • चार्जिंग पोर्ट को सिर्फ ब्रश से साफ करें क्योंकि यहां आपको रबिंग अल्कोहल का इस्तेमाल नहीं करना है।

यह भी पढ़ें FOLDABLE AIR COOLER: कम स्पेस वाले रूम के लिए बेस्ट है ये कूलर, कमरा बन जाएगा कश्मीर

सफाई करते समय इन बातों का रखें ध्यान

ईयरबड्स की सफाई करते वक्त इस बात का ख्याल रखें कि रबिंग अल्कोहल को सीधे ईयरबड्स पर स्प्रे न करें ये यह ईयरबड्स में जा घुस सकता है और ईयरबड्स को नुकसान पहुंचा सकता है। ईयरबड्स के छेदों को सावधानी से साफ करें, ज्यादा दबाव न डालें। ईयरपीस ग्रिल और चार्जिंग पोर्ट को साफ करते वक्त किसी भी नुकीली चीज का इस्तेमाल करने से बचें।

यह भी पढ़ें :- टेक से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts