spot_img
Sunday, December 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

TOZO S2 Smart Watch: अब Alexa रखेगा आपको फिट, ये स्मार्टवॉच रखेगी आपकी फिटनेस पर नज़र,जानें फीचर्स

TOZO S2 Smart Watch: आजकल मार्केट में कितनी ही स्मार्टवॉच ऐसी हैं जो आपको स्मार्ट लुक देने के साथ-साथ फिट भी रखने में मदद करती हैं। इनमें कुछ वॉच ऐसी हैं जो आपको कॉलिंग की भी सुविधा देती है हालांकि आप इनमें से कुछ स्मार्टवॉच को इसलिए नहीं खरीद पाते हैं क्योंकि ये आउट ऑफ द बजट हो जाते हैं। लेकिन हम आपको ऐसी स्मार्टवॉच के बारे में बताने जा रहे हैं जो बजट में भी है और इसमें आपको एलेक्सा फिट रखने में मदद करेगी।

TOZO S2 Smart Watch की स्पेसिफिकेशन

•          इस स्मार्टवॉच में आपको 1.69 inches Large HD Color Touch Screen मिलता है जो कि फुल टच स्क्रीन के साथ है।

•          आपको इस वॉच में कलर सैचुरेशन मिलता है जिससे आप अपने हिसाब से लुक दे सकते हैं।

•          इस वॉच में आपको रियल टाइम हार्ट रेट, स्लीप टाइम और एक्टिविटी के बारे में बताती है।

•          TOZO स्मार्टवॉच ऑटोमेटिकली आपके डेली स्टेप्स, डिसटेंस, कैलोरी बर्न और ब्लड ऑक्सीजन को भी कैलकुलेट करता है।

•          TOZO समार्टवॉच iOS, Android or Bluetooth सभी के लिए कम्पैटेबल हैं।

•          कनेक्टिविटी के लिए आपको ऐप स्टोर या फिर गूगल प्ले स्टोर से “TOZO Fit” ऐप को अपने फोन में डाउनलोड़ करना होगा।

अगर TOZO स्मार्टवॉच की बैटरी की बात करें तो इसमें आपको 300mAh बैटरी मिलती है जिसे एक बार चार्ज करने पर 10 दिन तक चला सकते हैं। खास बात ये है कि TOZO स्मार्टवॉच वॉटर प्रुफ है जिसे आप स्वीमिंग करते हुए भी पहन सकते हैं यानि ये पानी में भी खराब नहीं होगी।

कीमत की बात करें तो आप इस वॉच को Ubuy.com से सिर्फ 5807 रुपये में खरीद सकते हैं हालांकि इसकी ऑरिजनल कीमत 7805 रुपये है।  

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts