Truecaller: भारत में Truecaller एक ऐसा ऐप है जिसका ज्यादातर लोग इस्तेमाल करते हैं. इस ऐप का इस्तेमाल किसी भी कॉल की जानकारी प्राप्त करने के लिए किया जाता है. वहीं यह ऐप आपको किसी भी अनजान नंबर के बारे में पूरी जानकारी देता है जैसे कि नंबर कहां का है, किस टेलीकॉम कंपनी का है इत्यादि. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जल्द ही यह ऐप बंद होने वाला है. जानकारी के अनुसार सरकार सरकार ने फैसला लिया है कि अब Truecaller में कॉल करने वाले यूजर का नाम किसी को नजर नहीं आएगा. यह फैसला सरकार ने अपने नए टेलीकम्युनिकेशन बिल में लिया है.
क्या है वजह
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नए बिल में CNAP को अनिवार्य वाली लिस्ट से हटा लिया गया है. इसका मतलब है कि अब यह अनिवार्य नहीं होगा. दरअसल इस फीचर की मदद से ही यूजर को कॉल करने वाले नंबर का नाम भी दिखाई देता था. लेकिन अब इस नियम में बदलाव के कारण लोगों को कॉलर का नाम नहीं दिखाई देगा. वहीं यह नियम सभी कंपनियों के लिए एक जैसा था. लेकिन अब ये लिस्ट से हटा लिया गया है.
STORY | Telecommunications Bill gets President's assent
READ | https://t.co/fPpJ7I2FeX pic.twitter.com/757IYltFMQ
— Press Trust of India (@PTI_News) December 25, 2023
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह फैसला अभी आधिकारीक तौर पर लागू नहीं किया गया है. लेकिन सरकार काफी समय से प्राइवेसी और डेटा ब्रीच को लेकर कार्य कर रही थी. इसीलिए इस नियम को लाया जा रहा है जिसके बाद से डेटा ब्रीच की समस्या को रोका जा सकता है. हालांकि Truecaller बंद हो जाएगा इस बात की पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन सरकार द्वारा इस फैसले से लोगों में अन्य ऐप्स का प्रयोग काफी बढ़ सकता है. वहीं इस फैसले से डेटा ब्रीच जैसी समस्यों से छुटकारा पाया जा सकता है. नए टेलिकॉम्यूनिकेशन बिल में काफी कुछ बदलाव भी किए गए हैं जिन्हें जल्द ही लागू भी किया जा सकता है.