Truke Buds F1 Ultra: ट्रूक (Truke) ने हालही में अपना एक नया वायरलेस ईयरबड्स (Wireless Earbuds) भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है. इस नए ईयरबड्स में आपको करीब 60 घंटों का जबरदस्त प्लैबैक टाइम मिल जाता है. वहीं इस नए ईयरबड्स में आपको एनवायरमेंट नॉइस कैंसिलेशन (ENC) फीचर भी मिल जाता है. दरअसल कंपनी ने अपना नया ईयरबड्स Truke Buds F1 Ultra को लॉन्च किया है. इस ईयरबड्स की कीमत भी कंपनी ने कम रखी है.
Truke Buds F1 Ultra Specifications
आपको बता दें कि इस नए ईयरबड्स में कंपनी ने 13एमएम के ड्राइवर दिए हुए हैं. वहीं Truke ईयरबड्स Bluetooth v5.3 की कनेक्टिविटी के साथ आते हैं. इस ईयरबड्स में आपको Type-C चार्जिंग पोर्ट भी मिल जाता है.
ऑडियो वियरेबल में म्यूजिक लवर्स के लिए खास प्रीसेट इक्वेलाइजर मोड भी कंपनी ने दिए हैं. इनमें कस्टमाइजेशन के लिए तीन प्रीसेट इक्वेलाइजर मोड मिलते हैं. साथ में गेमिंग लवर्स के लिए ऑडियो लेटेंसी भी दी गई है. इनमें 40ms लो-लेटेंसी रेट मिलती है जो गेमिंग के अनुभव को और बेहतरीन बनाती है.
Buds F1 Ultra डुअल कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है. कंपनी के अनुसार ये ईयरबड्स 60 घंटों का बैकअप देते हैं. वहीं इसे फुल चार्ज करने में करीब 90 मिनट का समय लगता है. इसकी रेंज करीब 10 मीटर तक जाती है. साथ ही इसमें एक वीयरेबल माइक भी दिया गया है.
क्या है कीमत?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपने इस नए ईयरबड्स Truke Buds F1 Ultra की भारतीय बाजार में कीमत करीब 1099 रुपए रखी है. हालांकि इसका इंट्रोडक्ट्री प्राइस 999 रुपए है. इस ईयरबड्स की सेल 13 फरवरी 2024 से शुरू होने वाली है.
इस ईयरबड्स को आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स साइट्स Amazon और Flipkart से भी खरीद सकते हैं. ऐसे में अगर आप भी कोई नया ईयरबड्स खरीदना चाहते हैं तो ट्रूक के ये ईयरबड्स आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं.