Tulip Wind Turbine: देश में बिजली बिल (Electricity Bill) की टेंशन ज्यादातर लोगों को होती है. ऐसे में लोग अपने घरों में काफी किफायती रुप से बिजली का इस्तेमाल करते हैं. वहीं देश के एक बड़े ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी बिजली की समस्या रहती है. वहीं शहरों में बढ़ते बिजली की दरों से भी लोग काफी परेशान हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको एक ऐसे डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे अगर आपने अपनी छत पर फिट करवा लिया तो आपकी भी बिजली बिल की टेंशन खत्म हो जाएगी. दरअसल यह एक Tulip Wind Turbine डिवाइस है.
Tulip Wind Turbine
आपको बता दें कि इस Tulip Wind Turbine को एक बार छत पर इंस्टाल कराने पर आपको हमेशा के लिए बिजली बिल की टेंशन से छुटकारा मिल जाएगा. आपको बता दें ट्यूलिप टरबाइन इंस्टॉल कराने का खर्च सोलर पैनल के मुकाबले काफी कम होता है.
दरअसल ट्यूलिप टरबाइन एक वर्टिकल विंड एनर्जी टरबाइन (Vertical Wind Energy Turbine) है. ये डिवाइस हवा की एनर्जी को बिजली में कनवर्ट करता है. वहीं यह टरबाइन एक फूल के ट्यूलिप जैसा दिखता है. इसीलिए इस डिवाइस का नाम भी Tulip Wind Turbine रखा गया है. वहीं ये डिवाइस कम हवा की गति में भी बिजली का उत्पादन आसानी से कर सकता है. वहीं जो बिजली बनती है उसका इस्तेमाल घरों में आसानी से किया जा सकता है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ट्यूलिप टरबाइन के पंखों से जब हवा टकराती है तो इसमें लगे पंखें घूमने लगते हैं. वहीं पंखों के साथ एक जनरेटर भी फिट किया जाता है जिससे जब पंखें हवा से घूमते हैं तो इससे कनेक्ट जनरेटर भी शुरू हो जाता है और वह बिजली का उत्पादन करना शुरू कर देता है.
कितना आता है खर्च
अब इसके खर्च की बात करें तो ट्यूलिप टरबाइन लगवाने का खर्च इसके साइज पर निर्भर करता है. आमतौर पर इस डिवाइस को इंस्टाल कराने का खर्च करीब 50 हजार रुपए से 2 लाख रुपए के बीच आता है. साथ ही ट्यूलिप टरबाइन लगवाने से पहले आपको एक योग्य तकनीशियन सी सलाह लेनी चाहिए और उसके हिसाब से ही अपने क्षेत्र में इस डिवाइस को खरीद कर अपने घर में इंस्टाल कराना चाहिए.