- विज्ञापन -
Home Tech Twitter New Feature: Elon Musk का भारतीयों को तोहफा, अब Twitter पर...

Twitter New Feature: Elon Musk का भारतीयों को तोहफा, अब Twitter पर मिलेगा एक नया फीचर

- विज्ञापन -

Twitter New Feature: कुछ दिन पहले ही Twitter की कमान Elon Musk  के हाथों में गई है और कमान संभालते ही कई बदलाव किए। सबसे पहले उन्होंने ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल की छुट्टी कर दी तो अब ट्विटर यूजर्स को एक नया ऑप्शन भी दिया गया है। इस फीचर के आ जाने से अब आप कोई भी ट्वीट आसानी से एडिट कर सकते हैं। शायद सुनकर थोड़ी हैरानी हो रही होगी लेकिन ये सच है कि आप ट्वीट आसानी से एडिट कर सकेंगे।

बता दें कि Twitter के एडिट बटन के बारे में पेटीएम फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने जानकारी दी थी कि उन्हें ट्विटर का एडिट बटन मिल गया है और अब आसानी से अपना ट्वीट एडिट कर सकते हैं। उन्होने इसका एक स्क्रीन शॉट भी शेयर किया था और बताया था कि अब वो ट्वीट को एडिट कर पा रहे हैं। खास बात ये है कि भारत में पहली बार ट्वीट एडिट करने का ऑप्शन दिया जा रहा है।

रिपोर्टस के मुताबिक iOS Users के लिए ट्विटर ने एडिट ऑप्शन की शुरुआत की है हालांकि एंड्रॉयड यूजर्स को अभी एडिट ट्विटर ऑप्शन के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। वैसे कई रिपोट्स में ये भी कहा गया है कि ट्विटर ने फिलहाल टेस्टिंग मोड में एडिट ऑप्शन की शुरुआत कर दी है।

हालांकि एक रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि एडिट ट्वीट का ऑप्शन सबके लिए फ्री नहीं होगा। इसके लिए ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन भी लेना पड़ सकता है। इसके लिए

अमेरिका में एक महीने के लिए ट्विटर ब्लू की कीमत 4.99 डॉलर है।
भारत में इसके लिए 250 रुपए हर महीने के हिसाब से खर्च करने पड़ सकते हैं।

- विज्ञापन -
Exit mobile version