- विज्ञापन -
Home Tech Twitter: इन लोगों के लिए सस्ता हुआ ‘X’ का सब्सक्रिप्शन, देना होगा...

Twitter: इन लोगों के लिए सस्ता हुआ ‘X’ का सब्सक्रिप्शन, देना होगा मात्र इतना चार्ज, जानें वजह

Twitter Verified Elon Musk

Twitter Verified: सोशल मीडिया का चर्चित प्लैटफॉर्म ट्विटर (Twitter/X) ने पिछले साल वेरिफाइड अकॉउंट के लिए एक फिक्स चार्च तय किया था. अब कंपनी के सीईओ एलन मस्क (X CEO Elon Musk) ने छोटी कंपनियों के लिए एक बेसिक टियर वेरिफाइड सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च कर दिया है. इस प्लान की खास बात यह है कि यह एक सस्ता प्लान है जो कंपनी ने छोटी कंपनियों के लिए लॉन्च किया गया है.

- विज्ञापन -

इस प्लान की कीमत कंपनी ने प्लान की कीमत 200 डॉलर प्रति माह और 2,000 डॉलर सालान यानी 16,790 रुपए प्रति माह और 1,68,000 रुपए सालाना है. जानकारी के मुताबिक यह नया प्लान कंपनी के पुरने प्लान से करीब 80 प्रतिशत तक सस्ता है.

Basic Plan

अब आपको बता दें कि इस नए प्लान के तहत कंपनियों को लगभग वह सारी सुविधाएं प्राप्त होंगी जो प्रीमियम प्लान में मिलती हैं. हालांकि बेसिक प्लान में आपको 2x बूस्ट और एफीलिएशन का सपोर्ट नहीं मिलेगा. इसमें आपको केवल गोल्ड चेकमार्क, प्रायोरिटी सपोर्ट, प्रीमियम प्लस और लिंक्डइन की तरह हायरिंग फीचर मिल जाएगा.

वहीं दूसरी तरफ एक्स प्रीमियम वेरिफाइड आर्गेनाईजेशन को 1,000 डॉलर Ads क्रेडिट और बेसिक सब्सक्रिप्शन लेने वाली कंपनियों को 200 डॉलर Ads क्रेडिट भी प्रदान कर रही है.

आपको बता दें कि जब कोई कंपनी वेरिफाइड ऑर्गेनाइजेशन का सब्सक्रिप्शन खरीदती है तो उसके अकाउंट पर गोल्ड चेकमार्क बना आता है जिसे पहचानना काफी आसान होता है. इसकी मदद से कंपनियों को अपने पोस्ट पर काफी ट्रैफिक भी प्राप्त हो जाता है.

आम लोगों के लिए 3 प्लान 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक्स पर आम लोगों के लिए भी कई प्लान मौजूद हैं. कंपनी के पास फिलहाल 3 तरह के प्लान उपलब्ध हैं. इसमें बेसिक प्लान 245 रुपए प्रति माह, प्रीमियम प्लान 650 रुपए प्रति माह और प्रीमियम प्लस प्लान 1300 रुपए प्रति माह है. हालांकि बेसिक प्लान में यूजर को क्रिएटर्स हब का सपोर्ट नहीं मिलता है.

- विज्ञापन -
Exit mobile version