spot_img
Friday, November 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Ulefone Armor 23 Ultra: पत्थर मारने पर भी नहीं टूटेगा ये फोन, कई खूबियों से है लैस, जानें कितनी है कीमत

Ulefone Armor 23 Ultra: भारतीय मार्केट में आजकल रग्ड स्मार्टफोन (Rugged Smartphone) की भी काफी डिमांड देखी जा रही है. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे दमदार स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसपर अगर पत्थर भी मारा जाए तो ये फोन नहीं टूटेगा. दरअसल Ulefone Armor 23 Ultra कंपनी का सबसे बेहतरीन रग्ड स्मार्टफोन माना जाता है. इस स्मार्टफोन में कई सारे बेहतरीन फीचर्स भी प्रदान कराए गए हैं. वहीं इसका लुक भी काफी स्टाइलिश है.

Ulefone Armor 23 Ultra Specifications

आपको बता दें कि Ulefone Armor 23 Ultra में 6.78 इंच की FHD+ डिस्प्ले उपलब्ध कराई गई है. ये डिस्प्ले 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने में सक्षम है. वहीं स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए फोन में कोर्निंग ग्लास विकटस भी दिया गया है. साथ ही ये स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 8020 प्रोसेसर से लैस है. इसके अलावा ये फोन 12GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज के साथ आता है.

अब इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो Ulefone Armor 23 Ultra में 1/1.31 इंच के 50 मेगापिक्सल के प्राइमेरी कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और एक 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 64 मेगापिक्सल का नाइट विजन कैमरा उपलब्ध कराया गया है.

वहीं इसमें एक माइक्रोएसडी कार्ड भी दिया गया है जिसकी मदद से इस फोन की स्टोरेज को 2टीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इसके अलावा कंपनी के अनुसार ये स्मार्टफोन 2 मीटर पानी में आधे घंटे तक आराम से रह सकता है. इसके अलावा अगर ये 1.8 मीटर की ऊंचाई से गिरता है तो इसपर कोई असर नहीं होगा.

पॉवर के लिए फोन में 5280mAh की दमदार बैटरी उपलब्ध कराई गई है. ये बैटरी 120W के वायर्ड और 50W के वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है. कंपनी के अनुसार ये फोन महज 23 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है. हालांकि ये फोन भारतीय बाजार में बिक्री के लिए नहीं उपलब्ध है. इस फोन की कीमत कंपनी ने $529.99 यानी करीब 44,000 रुपए रखी गई है.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts