Ulefone Smartphone: Ulefone ने हालही में अपना एक नया स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खास बात यह है कि ये बिना नेटवर्क के भी मैसेज भेजने में सक्षम है. इसके साथ ही यह एक बेहद ही मजबूत स्मार्टफोन है. जी हां दरअसल कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन Ulefone Armor 23 Ultra को उतारा है.
Ulefone Smartphone Specs
आपको बता दें कि Ulefone Armor 23 Ultra हर मौसम में कार्य करने के लिए तैयार किया गया है. वहीं यह पानी और धूल से भी खराब नहीं होता है. इतना ही नहीं इसे पटकने पर भी यह स्मार्टफोन नहीं टूटता है. वहीं इस स्मार्टफोन में 2-way सैटेलाइट मैसेजिंग और SOS सेवाएं भी दी गई हैं.
कंपनी ने इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8020 प्रोसेसर उपलब्ध कराया है. इसके अलावा इसमें 12GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज भी प्रदान कराई गई है. इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच की FHD+ Dot डिस्प्ले मिल जाती है जो 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है.
Ulefone Armor 23 Ultra Camera
अब इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने इसमें एक 1/1.31 इंच के 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ एक 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 8MP का टेलीफोटो कैमरा उपलब्ध कराया गया है. वहीं इसमें 64MP का नाइट विजन कैमरा भी मौजूद है.
The Ulefone Armor 23 Ultra, revealed at #MWC23, boasts an ultra-rugged design and cutting-edge satellite communication technology. It's breakthrough two-way satellite communications provide global coverage, while also supporting two-way emergency message communication. pic.twitter.com/wcMTOIFiwn
— Ulefone Mobile (@UlefoneMobile) March 1, 2023
पॉवर की बात करें तो Ulefone Armor 23 Ultra में कंपनी ने 5280mAh की बेहद दमदार बैटरी प्रदान कराई है जो 120W के वॉयर्ड और 50W के वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.
इतनी है कीमत!
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इस स्मार्टफोन की फिलहाल कीमत 30 हजार रुपए के करीब रखी है. वहीं इसे अभी अलिएक्सप्रेस (Aliexpress) के जरिए सिर्फ अमेरिका में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है. हालांकि इसकी कीमतों में जल्द ही इजाफा भी होने वाला है.