Upcoming Smartphone 2024: भारतीय मार्केट में कई बेहतरीन स्मार्टफोन्स (5G Smartphones) की जल्द ही एंट्री होने वाली है. इस लिस्ट में नथिंग (Nothing) से लेकर सैमसंग (Samsung) तक के स्मार्टफोन्स शामिल हैं. वहीं इन स्मार्टफोन्स में आपको बेहतरीन फीचर्स और दमदार बैटरी भी देखने को मिल जाएगी. ऐसे में अगर आप भी कोई नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो लॉन्च होने वाले ये नए स्मार्टफोन्स आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं.
Upcoming Smartphone 2024 Samsung Galaxy F15
आपको बता दें कि Samsung 4 मार्च को अपना एक नया स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एफ15 को लॉन्च करने वाला है. इस फोन में 6000एमएएच की दमदार बैटरी के साथ ही लाजवाब फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. इसकी कीमत करीब 20 हजार रुपए के आसपास रहने की संभावना है.
Nothing Phone (2a)
नथिंग भी जल्द ही अपना एक नया ट्रांसपेरेंट नथिंग फोन (2a) को लॉन्च करने वाला है. इस स्मार्टफोन को भी कंपनी 7 मार्च को लॉन्च करने वाली है. वहीं इसकी बिक्री ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकॉर्ट से की जाएगी. इस फोन के साथ कंपनी अपना एक नया ईयरबड्स भी लॉन्च कर सकती है. इस स्मार्टफोन को कंपनी 40 हजार रुपए तक की रेंज में बाजार में उतार सकती है.
Realme 12+ 5G
रियलमी भी मार्च में अपना एक बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन रियलमी 12+ 5जी को 6 मार्च को लॉन्च करने वाली है. यह फोन प्रीमियम डिजाइन और पावरफुल प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा. फोन में Sony LYT-600 OIS लेंस दिए जाएंगे. साथ ही ये स्मार्टफोन भी फ्लिपकॉर्ट के जरिए बिक्री के लिए लिस्ट किया जाएगा.
ऐसे में अगर आप भी कोई नया फोन खरीदना चाहते हैं तो सैमसंग से लेकर रियलमी तक आने वाले ये धांसू फोन आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकते हैं. वहीं इनका लुक भी काफी स्टाइलिश होने वाला है.