Upcoming Smartphone: देश में नए साल की शुरूआत हो चुकी है. ऐसे में कई लोग अपने लिए नए साल पर नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं. इसी कड़ी में आपको बता दें कि जल्द ही कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन्स मार्केट में दस्तक देने जा रहे हैं जिसे आप भी खरीद सकते हैं. जी हां दरअसल पोको (Poco), ओप्पो (Oppo) और इंफिनिक्स (Infinix) जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन को मार्केट में लॉन्च करने वाली है.
Upcoming Smartphone Poco X6 Series
आपको बता दें कि आज यानी 11 जनवरी 2024 को पोको (Poco) अपना एक्स6 सीरीज (X6 Series) स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रही है. ये स्मार्टफोन्स वाइल्ड बूस्ट 2.0 गेमिंग ऑप्टिमाइज़ेशन से लैस होने वाले हैं. वहीं इस सीरीज के फोन में आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करने वाली डिस्प्ले भी प्रदान कराई जाएगी. वहीं इस सीरीज के स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा उपलब्ध कराया जाएगा. इस फोन की कीमत भी 15 से 20 हजार रुपए की रेंज में हो सकती है.
#TheUltimatePredator arrives in 24 Hours!
Drop a 😈 if you're joining the hunt.Global launch tomorrow at 5:30 PM on @flipkart.
Know More👉https://t.co/JdcBOET57Z
Live Stream👉https://t.co/wW33OUH0it#POCOIndia #POCO #MadeOfMad #Flipkart #TheUtimatePredator #POCOX6series pic.twitter.com/hwNuZeGXNP— POCO India (@IndiaPOCO) January 10, 2024
Oppo Reno 11 5G
इसके बाद ओप्पो रेनो 11 5जी (Oppo Reno 11 5G) को कंपनी देश में 12 जनवरी 2024 को लॉन्च करने वाली है. इसके आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही एक 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले प्रदान कराया जाएगा जो 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा. वहीं इसकी कीमत भी 30 हजार रुपए के अंदर होने वाली है.
45% charge on your #OPPOReno11Series takes no longer than a 10-minute coffee break! 😌 ☕ #ThePortraitExpert
Launching on January 12th, 11 AM! Stay tuned.
Know More: https://t.co/OeETMFuY7e pic.twitter.com/jH1JoSfxim
— OPPO India (@OPPOIndia) January 10, 2024
Infinix Smart 8
Infinix Smart 8 नए स्मार्टफोन को कंपनी देश में 13 जनवरी 2024 को लॉन्च करने वाली है. इस नए स्मार्टफोन में आपको 8 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा के साथ एक एलईडी फ्लैश भी दिया जाएगा. वहीं इसमें 6.6 इंच की एलसीडी डिस्प्ले उपलब्ध कराई जाएगी जो 90Hz के रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी.
इतना ही नहीं इसमें आपको 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा भी प्रदान कराया जाएगा. वहीं इस स्मार्टफोन की कीमत भी काफी कम होने वाली है और इसमें तगड़ा बैटरी बैकअप भी मिल जाएगा.