Upcoming Smartphones 2024: भारतीय मार्केट में जल्द ही कई बेहतरीन स्मार्टफोन्स (5G Smartphones) की एंट्री होने वाली है. ऐसे में नया स्मार्टफोन खरीदने वाले लोगों के लिए कई विकल्प खुलने वाले हैं. इस लिस्ट में सैमसंग (Samsung) से लेकर शाओमी (Xiaomi) तक के स्मार्टफोन्स शामिल हैं. वहीं इन स्मार्टफोन्स में आपको कई शानदार फीचर्स और दमदार बैटरी भी देखने को मिल जाएंगे.
Upcoming Smartphones 2024 iQOO Neo 9 Pro
आपको बता दें कि आईकू नियो 9 प्रो (iQOO Neo 9 Pro) को कंपनी 22 फरवरी 2024 को लॉन्च करने वाली है. वहीं इस स्मार्टफोन को कंपनी 35 हजार रुपए तक कि रेंज में बाजार में उतार सकती है. वहीं स्मार्टफोन में 6.78 इंच LTPO एमोलेड डिस्प्ले दी जा सकती है.
ये डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा. साथ ही ये फोन ऑक्टाकोर स्नैपड्रैन 8 जेन 2 प्रोसेसर से लैस होगा. इतना ही नहीं ये स्मार्टफोन 50MP के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा भी मौजूद होगा.
Vivo Y200e
विवो (Vivo) के इस स्मार्टफोन को भी कंपनी 22 फरवरी को लॉन्च करने वाली है. वहीं माना जा रहा है कि विवो इस स्मार्टफोन को 20 से 22 हजार रुपए तक कि रेंज में बाजार में उतार सकती है. इसके अलावा इसमें 6.67-इंच फुल-HD+ एमोलेड डिस्प्ले दी जाएगी जो 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा.
वहीं ये स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट प्रोसेसर से लैस होगा. ये फोन एंड्रॉइड 13 या एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा. पॉवर के लिए स्मार्टफोन में 5000mAh की दमदार बैटरी मिलेगी जो 44 वॉट के फॉस्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी.
Samsung Galaxy F15 5G
सैमसंग जल्द ही अपना एक नया समार्टफोन गैलेक्सी एफ15 5जी को बाजार में उतारने वाली है. इस स्मार्टफोन में कंपनी पॉवर के लिए 6000mAh की तगड़ी बैटरी मुहैया कराएगी. वहीं ये फोन MediaTek Dimensity 6100+ चिपसेट प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा. साथ ही इसमें 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज भी देखने को मिल जाएगी. माना जा रहा है कि कंपनी इसे 15 हजार रुपए तक कि रेंज में बाजार में उतार सकती है.
Xiaomi 14 Ultra
चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी शाओमी 5 मार्च 2024 को अपना एक बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन शाओमी 14 अल्ट्रा को लॉन्च करने वाली है. एक्सपर्ट्स के अनुसार कंपनी इस आगामी स्मार्टफोन को 30 से 40 हजार रुपए तक कि रेंज में लॉन्च कर सकती है. वहीं ये फोन लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट प्रोसेसर से लैस होगा. पॉवर के लिए फोन में 4610mAh की बैटरी मिल जाएगी.