Vi Plans removed from postpaid list: टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो और एयरटेल के बाद वोडाफोन आइडिया का नाम सबसे ऊपर आता है।बहुत सारे यूजर्स इसके प्लान का फायदा उठा रहे हैं। कंपनी की तरफ से वोडाफोन आइडिया के सस्ते और महंगे दोनों प्लान पेश किए जाते हैं। लेकिन इसी बीच खबर है कि कंपनी ने अपने प्रीमियम RedX Plans को पोस्टपेड लिस्ट से हटा दिया है। जिससे यूजर्स को झटका लगा है।
बंद कर दिए प्लान
बता दें कि वोडाफोन आइडिया ने बिना जानकारी और वजह बताये अपने सबसे पसंद किये जाने वाले पोस्टपेड प्लान्स को बंद कर दिया है। इन प्लान को किस वजह से कंपनी ने बंद किया है अभी तक इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है।
कंपनी ने हटाए तीन प्लान्स
Vodafone Idea RedX Plans की लिस्ट में 1 हजार से ज्यादा कीमत के प्लानों का नाम शामिल हैं। इस लिस्ट में कुल तीन प्लान्स थे।
इनमें 1,099 रुपये का फ्लैगशिप REDX Postpaid Plan है।
1,699 रुपये
2,299 रुपये का फैमिली प्लान है।
दरअसल ये वो प्लान थे जिन्हें लेने वालों को 6 महीने का एक लॉक-इन पीरियड फॉलो करना पड़ता था।
कैसे मिली प्लान हटने की जानकारी?
अब वोडाफोन आइडिया की तरफ से इन तीन प्लानों को हटाने की कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन यूजर्स का कहना है कि ये प्लान वीआई के ऐप या फिर वेबसाइट पर नजर नहीं आ रहा है।