spot_img
Thursday, February 6, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Vivo 100 Pro: अब 96 हजार वाले इस स्मार्टफोन को मात्र 35,099 रुपए में करें अपने नाम, यहां मिल रहा धुंआधार ऑफर

Vivo 100 Pro: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी विवो (Vivo) ने कुछ ही दिनों पहले अपना एक बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च किया था. यह एक प्रीमियम स्मार्टफोन है जिसमें कंपनी ने कई धांसू फीचर्स भी उपलब्ध कराए हैं. जी हां दरअसल विवो ने हालही में Vivo 100 Pro को बाजार में उतारा था. अब ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकॉर्ट (Flipkart) पर इस फोन को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है.

Vivo 100 Pro Discount

आपको बता दें कि Vivo 100 Pro की असल कीमत करीब 96,999 रुपए है. लेकिन फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्टफोन पर 7 प्रतिशत का डिस्कॉउंट दिया जा रहा है जिसके बाद इसकी कीमत 89,999 रुपए हो जाती है. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन पर 54,900 रुपए का एक्सचेंज डिस्कॉउंट भी लोगों को दिया जा रहा है. हालांकि ये डिस्कॉउंट आपके पुराने स्मार्टफोन की कंडिशन पर निर्भर करता है.

Vivo 100 Pro

अगर आप यह डिस्कॉउंट ले लेते हैं तो फोन की कीमत 42,099 रुपए हो जाएगी. इसके बाद किसी भी बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 7000 रुपए की एक्सट्रा छूट भी मिल जाएगी जिसके बाद स्मार्टफोन की कीमत घटकर 35,099 रुपए हो जाएगी. साथ ही कंपनी फोन के साथ ग्राहकों को Sportify का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन फ्री में दे रही है.

क्या हैं खूबियां

अब आपको इस स्मार्टफोन की खूबियों के बारे में बताएं तो Vivo 100 Pro 5G में 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले उपलब्ध कराई गई है. ये डिस्प्ले 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करती है. वहीं इसमें कंपनी ने ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी दिया है.

फोन में 50MP के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और एक 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लैंस भी दिया हुआ है. सेल्फी और वीडियो कॉल के स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है. इतना ही नहीं ये स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 9300 प्रोसेसर से लैस है. पॉवर के लिए फोन में 5400mAh की दमदार बैटरी भी मुहैया कराई गई है.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts