Vivo G2: विवो (Vivo) देश की चर्चित स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मानी जाती है. इसी कड़ी में आपको बता दें कि विवो ने हालही में अपना एक बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में आपको कई सारे बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. दरअसल विवो ने अपना नया स्मार्टफोन Vivo G2 5G को मार्केट में उतार दिया है. विवो ने इस फोन में 8जीबी रैम के साथ 5000 एमएएच की दमदार बैटरी भी प्रदान कराई है.
Vivo G2 5G Specs
आपको बता दें कि Vivo G2 में 6.56 इंच का HD+ रिजॉल्यूशन वाला LCD डिस्प्ले उपलब्ध कराया है. ये डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. वहीं ये स्मार्टफोन Android 13 आधारित Origin OS 3 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है. इस स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा प्रदान कराया है. वहीं इसमें LED फ्लैश भी प्रदान कराया गया है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध कराया है.
वहीं इसके प्रोसेसर की बात करें तो विवो के इस स्मार्टफोन (5G Smartphones) में Dimensity 6020 चिपसेट प्रोसेसर भी प्रदान कराया है. इस फोन में 8 जीबी तक LPDDR4x RAM के साथ 256 जीबी तक UFS 2.2 स्टोरेज की प्रदान कराया है. वहीं इसमें आपको माइक्रोएसडी कार्ड का स्लॉट भी उपलब्ध कराया गया है जिसकी मदद से इस फोन की स्टोरेज को आसानी से बढ़ाया जा सकता है.
पॉवर की बात करें तो कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 500mAh की दमदार बैटरी भी प्रदान कराई है जो 15W के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है. वहीं कनेक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी टाइप सी पोर्ट 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, GPS, 3.5mm हेडफोन जैक जैसी सुविधाएं प्रदान कराई गई है.
कितनी है कीमत?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Vivo G2 5G के 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 1199 युआन यानी करीब 14,000 रुपए रखी गई है. वहीं इसके 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 1499 युआन यानी करीब 17,700 रुपए और 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 1599 युआन करीब 18,800 रुपए रखी गई है.
इस स्मार्टफोन को कंपनी ने सिंगल डीप सी ब्लैक रंग में मार्केट में उतारा है. ऐसे में अगर आप भी कोई नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो विवो का ये धांसू स्मार्टफोन आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है.