- विज्ञापन -
Home Tech Vivo vs Oppo: वीवो ने बढ़ाई ओप्पो और सैमसंग की टेंशन, जानें...

Vivo vs Oppo: वीवो ने बढ़ाई ओप्पो और सैमसंग की टेंशन, जानें आपके लिए कौन-सा बेस्ट

Vivo Smartphone

Vivo vs Oppo: दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इससे पहले Oppo Find N Flip और Galaxy Z Flip 4 ऐसे फोन लॉन्च कर चुकी है और वीवो के ये फोन भी एक कॉम्पैक्ट फोल्डेबल फोन है। इस फोन को कंपनी ने वीवो एक्स फ्लिप नाम दिया है जिसमें क्लैमशेल डिजाइन को बरकरार रखा गया है। कंपनी ने Vivo X Fold 2 को चीनी बाजार में पेश कर दिया है।

ओप्पो और सैमसंग की बढ़ी टेंशन

- विज्ञापन -

अब वीवो के इस धांसू फोन के आ जाने से ओप्पो और सैमसंग की परेशानी जरूर बढ़ गई होगी। वीवो के इस फोन के फ्रंट में हॉरीजॉन्टल स्क्रीन पर कॉल्स और नोटिफिकेशन दिखाई देंगे। फोन के फ्रंट पैनल में 2 कैमरे दिए गए हैं। कंपनी ने इस फोन में Galaxy Z Flip 4 और Oppo Find N2 जैसे कैमरा सिस्टम का इस्तेमाल किया है। ये फोन चीनी स्मार्टफोन बाजार में पेश किये गए हैं हालांकि कंपनी की तरफ से फिलहाल इस बारे में कुछ नहीं कहा है कि ग्लोबल मार्केट में इसे कब तक लॉन्च किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 5G SMARTPHONE DISCOUNT OFFER: 799 रुपये में आप 5G स्मार्टफोन खरीद सकते हैं, जिसके साथ तगड़ा ऑफर भी हो सकता है और EMI ऑप्शन…

दो स्टोरेज ऑप्शन मिलेगा

बता दें कि वीवो एक्स फ्लिप दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है, चीन में इस फोन की कीमत CNY 5,999 से शुरू होती है जो भारतीय रुपये के हिसाब से करीब 71,600 रुपये है। फोन के 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले टॉप मॉडल की कीमत CNY 6,699 यानि भारतीय रुपया अनुसार 80,000 रुपये है।

कंपनी ने वीवो एक्स फ्लिप की ग्लोबल मार्केट में फोन के बारे में कोई डिटेल शेयर नहीं की है। कंपनी ने अपना पहला फोल्डिंग स्मार्टफोन, वीवो एक्स फोल्ड, चीन के बाजार के लिए रिजर्व किया ताकि इसे बेहतर तरीके से पेश किया जा सके। आपको याद हो तो ओप्पो ने 2021 में अपने पहले ओप्पो फाइंड एन के साथ ऐसा ही किया था। इसके बाद कंपनी ने अपना पहला फ्लिप फोल्डिंग फोन, ओप्पो फाइंड एन फ्लिप लॉन्च किया था।

यह भी पढ़ें COOLER: पूरा दिन कूलर चलाने से इसकी परफॉर्मेंस पर असर पड़ता है या नहीं?

कब तक हो सकता है लॉन्च

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वीवो भी भारत में जल्दी ही अपना एक फोल्डिंग डिवाइस लॉन्च करने की प्लानिंग में है। अब अगर ऐसा होता है तो कंपनी साल के आखिर तक इस फोन को लॉन्च कर सकती है क्योंकि वो जल्दी ही भारत में वीवो एक्स90 सीरीज लॉन्च करने की प्लानिंग में है।

वीवो एक्स फ्लिप के स्पेसिफिकेशन

वीवो एक्स फ्लिप पर डिस्प्ले 3-इंच AMOLED स्क्रीन दिया गया है। इसकी स्क्रीन सिर्फ 682×422 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन के साथ आ रहा है। ये फोन अनफोल्डेड रूप में 6.7-इंच लंबे डिस्प्ले का इस्तेमाल कर सकता है।

यह भी पढ़ें :- टेक से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version