Vivo T2x 5G: चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी विवो (Vivo) ने हालही में अपना एक स्टाइलिश 5जी स्मार्टफोन (5G Smartphone) मार्केट में लॉन्च किया था. इस स्मार्टफोन को बाजार से काफी अच्छा रिस्पांस भी मिला है. जी हां दरअसल Vivo T2x 5G कंपनी का सबसे चर्चिंत स्मार्टफोन (Vivo 5G Smartphone) माना जाता है. अब इस स्मार्टफोन पर लोगों को जबरदस्त डिस्कॉउंट दिया जा रहा है. दरअसल ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकॉर्ट (Flipkart) पर इस स्मार्टफोन को 6 हजार रुपए के डिस्कॉउंट के साथ बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है.
Vivo T2x 5G Discount
आपको बता दें कि Vivo T2x 5G के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट पर 31 प्रतिशत का डिस्कॉउंट दिया जा रहा है जिसके बाद आप इस स्मार्टफोन को काफी सस्ती कीमत में खरीद सकते हैं. इसी तरह 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 17,999 रुपए की जगह 11,999 रुपए में और 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 20,999 रुपए की जगह 17,880 रुपए में खरीद सकते हैं.
इतना ही नहीं इस स्मार्टफोन को HDFC बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड ट्रांजैक्शन्स पर 750 रुपए की एक्सट्रा छूट दी जा रही है. साथ ही इस स्मार्टफोन पर 11,800 रुपए का एक्सचेंज ऑफर भी चल रहा है. हालांकि ये ऑफर आपके पुराने स्मार्टफोन की कंडिशन पर निर्भर करता है.
Vivo T2x 5G Features
अब इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें Mediatek Dimensity 6020 प्रोसेसर दिया हुआ है. पॉवर के लिए फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी भी दी गई है. ये बैटरी फॉस्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है.
वहीं इसमें आपको 50MP के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2MP का कैमरा सेटअप देखने को मिल जाएगा. वहीं सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया हुआ है. इसके अलावा फोन में 6.58-इंच का डिस्प्ले भी मिल जाता है.